Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. खेल-खेल में 4 साल की मासूम पर गिरा लोहे का गेट, मौत का ये LIVE वीडियो दिल झकझोर देगा

खेल-खेल में 4 साल की मासूम पर गिरा लोहे का गेट, मौत का ये LIVE वीडियो दिल झकझोर देगा

लोहे का भारी गेट मासूम पर गिरने के बाद बच्चे पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना देते हैं। बच्चों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पड़ोसी और अभिभावक दौड़े-दौड़े आते हैं। लोहे के गेट को हटाते हैं और खून से लथपथ मासूम को हाथों से उठाकर अस्पताल की ओर भागते हैं।

Reported By : Saket Rai Edited By : Khushbu Rawal Published : Aug 02, 2024 18:54 IST, Updated : Aug 02, 2024 19:54 IST
बच्ची पर गिरा लोहे का...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बच्ची पर गिरा लोहे का गेट

पुणे के नजदीक पिंपरी चिंचवड़ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर लोहे का दरवाजा गिरने से एक चार साल की मासूम की मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कॉलोनी के बच्चे गली में खड़े हैं, दूसरी तरफ एक बच्चा घर के गेट के सामने खड़ा है। वह जैसे ही दरवाजा खोलता है, साइकिल लेकर एक अन्य बच्चा अंदर दाखिल होता है। इसके बाद जैसे ही वह गेट को लगाने लगता है, इसी बीच गली के दो बच्चे उस गेट की ओर आते हैं, नजदीक पहुंचते हैं। उसके बाद गेट सीधे मासूम पर गिर जाता है।

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप

बताया जा रहा है कि गेट पहले से ही जर्जर अवस्था में था। मृतक बच्ची की पहचान गिरिजा शिंदे के रूप में हुई है। लोहे का भारी गेट मासूम पर गिरने के बाद बच्चे पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना देते हैं। बच्चों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पड़ोसी और पेरेंट्स दौड़े-दौड़े आते हैं। लोहे के गेट को हटाते हैं और खून से लथपथ मासूम को हाथों से उठाकर अस्पताल की ओर भागते हैं।

बच्ची की मौत का जिम्मेदार कौन?

इलाके के लोग इस मौत का जिम्मेदार मकान मालिक को बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर मकान मालिक द्वारा घर के मुख्य दरवाजे को ठीक करा लिया जाता तो आज यह घटना नहीं होती और चाल साल की मासूम की मौत नहीं होती। वहीं, गिरिजा के जाने से इलाके के लोग भी दुखी हैं। परिवार में मातम का माहौल है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना 31 जुलाई शाम 4.10 बजे की है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। इस घटना से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

गर्लफ्रेंड को घर बुलाया... फिर बातचीत में आया तीसरे का जिक्र, लड़के ने चौथी मंजिल से दिया धक्का

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement