
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुणे में आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया) मॉड्यूल से जुड़े दो वांटेड संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अब्दुल फैज शेख (उर्फ "डायपरवाला") और तल्हा लियाकत खान पर किराए के घर में आईईडी बनाने के आरोप हैं। अब्दुल और तल्हा दोनों 2023 में पुणे के कोंढवा क्षेत्र में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने और परीक्षण करने के मामले में चर्चा में थे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार इन संदिग्ध आरोपियों ने एक किराए के घर में विस्फोटक का निर्माण किया था। इस दौरान इन दोनों ने यहीं बम बनाने की कार्यशाला भी आयोजित की थी। कार्यशाला के दौरान इन दोनों ने उदाहरण के तौर पर एक नियंत्रित विस्फोट करके IED का परीक्षण भी किया था, जिसके बाद इस मामले को लेकर पुणे पुलिस को भी इन दोनों पर शक हुआ था, तब से यह दोनों फरार हो गए थे।
दोनों के ऊपर था तीन लाख का इनाम
इससे पहले भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन दोनों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था,। अब इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी इनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य नेटवर्क और संभावित आतंकी योजनाओं के बारे में और भी अधिक जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके। वांटेड संदिग्ध अपराधी अब्दुल और तल्हा के गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा की गई यह कार्रवाई देश में ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है।
अन्य युवक भी पुलिस के राडार पर
अब्दुल और ताल्हा की गिरफ्तारी को लेकर जब इन दोनों के परिवार वालों से हमने संपर्क साधते हुए इस मामले में अधिक जानकारी पता करने की कोशिश की तो इन दोनों के परिवार वालों ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। अब्दुल और ताल्हा से जुड़े हुए पुणे के अन्य युवक भी अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी के रडार पर हैं।
(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)