Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट में होने वाली है बड़ी टूट', महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत का बड़ा दावा

'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट में होने वाली है बड़ी टूट', महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत का बड़ा दावा

राहुल शेवाले के बाद अब महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने भी दावा किया है कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के कुछ विधायक और सांसद महायुति में शामिल होने वाले हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 23, 2025 18:27 IST, Updated : Jan 23, 2025 18:30 IST
 कैबिनेट मंत्री उदय सामंत
Image Source : FILE-PTI कैबिनेट मंत्री उदय सामंत

मुंबईः महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री और एकनाथ शिंदे गुट के सीनियर नेता उदय सामंत ने दावा किया है कि आने वाले दो से तीन महीने में महाराष्ट्र कांग्रेस और उद्धव शिवसेना के कुछ बड़े नेता महायुति में शामिल होने जा रहे हैं। उदय सामंत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे शिवसेना के चार विधायक और कांग्रेस के पांच विधायक महायुती में आने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे के तीन सांसद भी एनडीए का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि उदय सामंत ने विधायकों और सांसदों का नाम नहीं बताया। 

सबसे पहले समर्थक महायुति में होंगे शामिल

उदय सामंत ने कहा कि ऑपरेशन धनुष के तहत कल से जो बड़े नेता है उनके समर्थक या पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों का प्रवेश शुरू होगा। दूसरे चरण में मौजूदा विधायक और सांसद एनडीए जॉइन करेंगे। कल अमित शाह के साथ भी इनके प्रवेश को लेकर टेक्निकल मुद्दों पर चर्चा होगी। हम कोई पार्टी में तोड़ फोड़ नहीं कर रहे हैं। मौजूदा सांसद और विधायक ही एकनाथ शिंदे के और पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रख हमारे साथ जुड़ना चाह रहे हैं।  

राहुल शेवाले ने भी किया था बड़ा दावा

 
इससे पहले शिवसेना शिंदे गुट के नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने भी इंडिया टीवी के साथ बातचीत में दावा किया था कि आने वाले दिनों में उद्धव ठाकरे शिवसेना और कांग्रेस के कुछ विधायक और सांसद एनडीए में शामिल होने वाले हैं। शेवाले ने कहा था कि इस संबंध में महायुति के बड़े नेताओं के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के कुछ सांसद और विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चिंचित हैं।  

राहुल शेवाले का दावा- एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होंगे विधायक-सांसद

इससे पहले राहुल शेवाले ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के 10 से 15 विधायक 23 जनवरी को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे। हालांकि आज ऐसा कुछ नहीं हुआ। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने 20, कांग्रेस ने 16 और  एनसीपी शरद पवार गुट ने 10 सीटें जीती थी। बीजेपी के नेतृत्व में राज्य में महायुति ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement