Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री का भी टूटा रिकॉर्ड

बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री का भी टूटा रिकॉर्ड

बजाज ऑटो के मुताबिक बजाज पल्सर के लॉन्च से लेकर नवंबर 2017 तक कंपनी ने इस मॉडल की 1 करोड़ से ज्यादा बाइक्स की बिक्री कर डाली है

Manoj Kumar Edited by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: December 13, 2017 15:08 IST
Bajaj Pulser- India TV Paisa
Photo:BAJAJ PULSER Bajaj Pulser sale crosses 10 million mark

नई दिल्ली। टू-व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी बजाज ऑटो की सबसे लोकप्रिय बाइक बजाज पल्सर ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। बजाज ऑटो के मुताबिक बजाज पल्सर के लॉन्च से लेकर नवंबर 2017 तक कंपनी ने इस मॉडल की 1 करोड़ से ज्यादा बाइक्स की बिक्री कर डाली है। कंपनी ने इस मॉडल को साल 2001 में लॉन्च किया था और तब से कई मॉडल और क्षमता के साथ उतारा जा चुका है, शुरुआत में 150 सीसी इंजन के साथ इसे लॉन्च किया गया था, इसके बाद 180 सीसी, 135 सीसी, 200 सीसी और 220 सीसी जैसी अलग-अलग क्षमताओं के साथ भी उतारा गया है।

बजाज ऑटो  ने नवंबर के दौरान कमर्शिलय गाड़ियों की बिक्री का भी रिकॉर्ड तोड़ा है, कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नवंबर के दौरान कंपनी ने कमर्शियल गाड़ियों की मासिक बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा है, कंपनी ने नंबर के दौरान घरेलू मार्केट में 37,887 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है जो अबतक की सबसे अधिक मासिक सेल है, एक्सपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने नवंबर के दौरान एक्सपोर्ट मार्केट में 24,601 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है, पिछले साल नवंबर के दौरान घरेलू मार्केट में सिर्फ 14,758 और एक्सपोर्ट मार्केट में 17,433 कमर्शियल गाड़ियों की सेल की थी।

बाइक्स की बात करें तो नवंबर के दौरान बजाज ऑटो की घरेलू मार्केट में बाइक सेल 1,41,948 गाड़ियों की रही है जबकि पिछले साल इस दौरान 1,39,765 बाइक्स की सेल हुई थी, एक्सपोर्ट की बात करें तो इस साल नवंबर में 1,22,022 बाइक्स का एक्सपोर्ट हुआ है जबकि पिछल साल यह आंकड़ा 97,992 बाइक्स का था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement