Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. BMW ने 5 सीरीज में सेडान कार पेश की, कीमत 62.9 लाख से शुरू

BMW ने 5 सीरीज में सेडान कार पेश की, कीमत 62.9 लाख से शुरू

जर्मनी की कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी 5 सीरीज सिडान कार का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतार दिया है और दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 62.9 लाख रुपये होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 24, 2021 20:27 IST
BMW ने 5 सीरीज में उन्नत सेडान कार पेश की, कीमत 62.9 लाख से शुरू- India TV Paisa
Photo:BMW

BMW ने 5 सीरीज में उन्नत सेडान कार पेश की, कीमत 62.9 लाख से शुरू

नई दिल्ली: जर्मनी की कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी 5 सीरीज सिडान कार का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतार दिया है और दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 62.9 लाख रुपये होगी। भारत में निर्मित 5 सीरीज पेट्रोल ट्रिम विकल्प में बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट मॉडल के रूप में आएगी। जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये है। वहीं डीजल में इसके दो मॉडल बीएमडब्ल्यू 530डी एम स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू 520डी की कीमत क्रमश: 63.9 लाख रुपये और 71.9 लाख रुपये रखी गई हैं। 

बीएमडब्ल्य 5 सीरीज के नए संस्करण में रिमोट कण्ट्रोल पार्किंग, हेड-अप डिस्प्ले, रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल जैसे कई नए फीचर्स शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, ‘‘पचास वर्षों से बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने विश्व स्तर पर एक बेजोड़ स्थिति का आनंद लिया है और ड्राइविंग में अलग मुकाम स्थापित किया है। यह सीरीज अब युवा और स्मार्ट अंदाज में आएगी।’’ 

कंपनी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट मॉडल में चार सिलेंडर के साथ दो हजार लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। जो 252 हॉर्सपवार और 350 एनएम टॉर्क की अधिकतम क्षमता पैदा करेगा। यह महज 6.1 सेकंड में 0 से 100 रफ़्तार को पकड़ सकती है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू 520डी लक्जरी लाइन 190 हॉर्सपवार और 400 एनएम टॉर्क की अधिकतम क्षमता के साथ 7.3 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार तक पहुंचने का दम रखती है। वही बीएमडब्ल्यू 530डी मॉडल तीन हजार लीटर डीजल इंजन के साथ छह सिलेंडर के साथ आएगा, जो मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ने का दम रखता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement