Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. MG Motor को 8 दिन में मिली हेक्‍टर के लिए नई 8,000 बुकिंग, मुंबई में खोला दूसरा फ्लैगशिप स्‍टोर

MG Motor को 8 दिन में मिली हेक्‍टर के लिए नई 8,000 बुकिंग, मुंबई में खोला दूसरा फ्लैगशिप स्‍टोर

एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॅमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने मुंबई में दूसरा फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले 8-9 दिनों में हमनें हेक्टर के लिए 8000 नई बुकिंग प्राप्त की है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 11, 2019 12:04 IST
MG Motor India receives 8,000 fresh bookings- India TV Paisa
Photo:MG MOTOR INDIA

MG Motor India receives 8,000 fresh bookings

मुंबई। एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि पिछले 8-9 दिनों में उसने अपनी एसयूवी हेक्‍टर के लिए 8,000 नई बुकिंग हासिल की है। कंपनी ने ढाई महीने के बाद पिछले महीने ही बुकिंग को दोबारा खोला है। एमजी मोटर इंडिया ने 27 जून को भारतीय बाजार में एसयूवी हेक्‍टर के साथ प्रवेश किया था। हेक्‍टर की बहुत अधिक मांग और लंबे वेटिंग पीरियड से बचने के लिए कंपनी ने 18 जुलाई को इसकी बुकिंग को अस्‍थाई तौर पर रोक दिया था।

एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॅमर्शियल ऑफ‍िसर गौरव गुप्‍ता ने मुंबई में दूसरा फ्लैगशिप स्‍टोर का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले 8-9 दिनों में हमनें हेक्‍टर के लिए 8000 नई बुकिंग प्राप्‍त की है और यह लगातार जारी है। कंपनी ने पहला फ्लैगशिप स्‍टोर गुरुग्राम में खोला था।

चीन की सैक मोटर कॉर्प की पूर्ण-स्‍वामित्‍व वाली एमजी मोटर इंडिया ने 28,000 बुकिंग प्राप्‍त करने के बाद इसकी बुकिंग को रोक दिया था। नवंबर से अपने विनिर्माण संयंत्र में दूसरी शिफ्ट चालू करने की तैयारी के बाद कंपनी ने हेक्‍टर के लिए दोबारा बुकिंग को शुरू किया है।

गुप्‍ता ने बताया कि सितंबर तक वह 6,000 कारों की डिलीवरी दे चुके हैं और इस माह इससे अधिक डिलीवरी का लक्ष्‍य रखा गया है। जुलाई में कंपनी ने 1508 कार और अगस्‍त में 2000 कारों की डिलीवरी दी थी। सितंबर में कंपनी ने 2608 यूनिट की डिलीवरी की।

पूरे भारत में एमजी मोटर इंडिया के 120 डीलरशिप हैं और कंपनी का लक्ष्‍य इस साल के अंत तक इनकी संख्‍या को बढ़ाकर 250 करने का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement