Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Sonalika ट्रैक्‍टर की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़ी, सितंबर में बेचे 17,704 ट्रैक्‍टर

Sonalika ट्रैक्‍टर की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़ी, सितंबर में बेचे 17,704 ट्रैक्‍टर

सितंबर में सोनालिका ने 17,704 ट्रैक्टर बेचे हैं जो एक माह में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 02, 2020 13:54 IST
Sonalika's tractor sales jump 46 pc to 17,704 units in Sept- India TV Paisa
Photo:SONALIKA

Sonalika's tractor sales jump 46 pc to 17,704 units in Sept

नई दिल्‍ली। सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 17,704 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 51.4 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई रही। पिछले साल समान महीने में उसने 10,571 ट्रैक्टर बेचे थे।

इसी तरह समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 9.8 प्रतिशत बढ़कर 1,704 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,552 इकाई रहा था। होशियारपुर की कंपनी ने सितंबर में इंप्लिमेंट्स (कृषि उपकरण) की भी 6,400 इकाइयां बेचीं, जो एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 135 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान उसने 63,561 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो उसकी सबसे अच्छा छमाही बिक्री का आंकड़ा है। इसी तरह पहली छमाही में कंपनी की इप्लिमेंट्स की बिक्री 26,350 इकाई रही है। इस तरह उसने छह माह में ही इंप्लिमेंट्स की बिक्री में 2019-20 का आंकड़ा पार कर लिया है।

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि हमने सितंबर में 17,704 ट्रैक्टर बेचे हैं। यह हमारा एक माह में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement