Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फेस्टिवल सीजन में भारतीय सड़कों पर धूम मचाएंगी ये कारें, जानिए आपके लिए कौन सी है बेहतर

फेस्टिवल सीजन में भारतीय सड़कों पर धूम मचाएंगी ये कारें, जानिए आपके लिए कौन सी है बेहतर

कार प्रेमियों के लिए इस साल के शेष तीन महीने बेहद खास होने जा रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में देश की प्रमुख कार कंपनियां नई कारें उतारने की तैयारी में हैं।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 27, 2016 14:41 IST

नई दिल्‍ली। कार प्रेमियों के लिए 2016 के शेष बचे तीन महीने बेहद खास होने जा रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में देश की प्रमुख कार कंपनियां नई कारें उतारने की तैयारी में हैं। इसकी शुरुआत फिएट ने अपनी अर्बन क्रॉस को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्‍च के साथ कर दी है।

इसके अलावा मारुति भी अपनी माइक्रो एसयूवी इग्निस और बलेनो आरएस लाने की तैयारी में है। cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम पेश कर रही है ऐसी ही कारें जो इस साल सड़कों पर धूम मचाएंगी।

मारुति इग्निस

  • माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में पकड़ बनाने के लिए मारुति इग्निस को लॉन्‍च करेगी।
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा।
  • इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।
  • इस कार का सीधा मुकाबला सेगमेंट की दूसरी कार महिंद्रा की केयूवी 100 से होगा।
  • कंपनी इस कार को अक्‍टूबर के महीने में दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए मारुति इग्निस

Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-1Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-2Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-7Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-6Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-4Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-3Maruti suzuki Ignis

  • कीमत के आधार पर मारुति इसे स्विफ्ट और बलेनो के बीच में रख सकती है।
  • इसे एसयूवी जैसा डिजायन दिया गया है। यह काफी बॉक्सी नजर आती है।
  • इसका केबिन प्रीमियम होगा। कार का डैशबोर्ड भी नए डिजायन का होगा।
  • इसमें हारमन कारडन का प्रीमियम इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है।
  • यहां कैप्सूल की डिजायन वाले एयरकंडीशनर कंट्रोल्स मिलेंगे।

मारुति सुज़ुकी बलेनो आरएस

  • मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया वेरिएंट इस साल लॉन्‍च करेगी।
  • बलेनो की टक्कर फॉक्सवेगन की पोलो जीटी टीएसआई और अबार्थ पुंटो से होगी।
  • बलेनो आरएस में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • यह दमदार पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा।
  • मौजूदा बलेनो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 84 पीएस की पावर देता है। नई बलेनो में अच्छी ब्रेकिंग के लिए चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे।
  • स्पोर्टी बॉडी किट में आगे और पीछे दोनों ओर के लिए निचले स्पॉइलर, बूट स्पॉइलर और साइड स्कर्टिंग मिलेगी।
  • आगे की तरफ हैक्सागोनल ग्रिल मिलेगी, जिस पर सुज़ुकी का लोगो लगा होगा।
  • इसके अलॉय व्हील भी पहले की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक होंगे।
  • केबिन में सुज़ुकी का टचस्क्रीन  स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और मिररलिंक सपोर्ट करेगा।
  • इसकी संभावित कीमत 9 लाख रूपए के आसपास रहने की चर्चाएं हैं।

फिएट अवेंच्यूरा अर्बन क्रॉस

  • फिएट ने पिछले सप्‍ताह ही अवेंच्यूरा पर बनी क्रॉसओवर कार अर्बन क्रॉस को पेश किया है।
  • यह देखने में टफ ऑफ-रोडर लगती है। इसकी बिल्‍ट काफी मजबूत लुक वाली है।
  • कंपनी ने इसे फरवरी में आयोजित दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में भी पेश किया था।

तस्‍वीरों में देखिए अर्बन क्रॉस

Fiat urban cross

fiat-2IndiaTV Paisa

fiat-urban-crossIndiaTV Paisa

fiat-5IndiaTV Paisa

fiat-1 (1)IndiaTV Paisa

fiat-4IndiaTV Paisa

fiat-3IndiaTV Paisa

  • इसमें अबार्थ द्वारा ट्यून किया गया 1.4 लीटर का टी-जेट इंजन मिलेगा।
  • कार का यह इंजन 142 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क देगा।
  • केबिन में 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा जो नेविगेशन के साथ होगा।
  • इसमें अवेंच्यूरा और पुंटो ईवो वाले कई फीचर मिलेंगे।

नई होंडा ब्रियो पर भी नजर

इन तीनों हैचबैक के अलावा होंडा की नई ब्रियो को भी त्यौहारी सीज़न पर लॉन्च किया जाना है। इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। डिजायन के मामले में यह नई अमेज़ जैसी होगी। इसका अगला बंपर काफी दमदार और आकर्षक होगा। इसके अलावा इसमें नया डैशबोर्ड और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा।

Source: cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement