Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Fastag को लेकर 15 अगस्त से बदल जाएंगे नियम, ₹3000 में बनेगा एक साल के लिए पास

Fastag को लेकर 15 अगस्त से बदल जाएंगे नियम, ₹3000 में बनेगा एक साल के लिए पास

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jun 18, 2025 13:06 IST, Updated : Jun 18, 2025 14:36 IST
कई लोगों को इस पास से भरपूर फायदा मिलेगा।
Photo:INDIA TV कई लोगों को इस पास से भरपूर फायदा मिलेगा।

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। केंद्र सरकार आगामी 15 अगस्त से फास्टैग के नियम में बदलाव करने जा रही है। सरकार की इस पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक साल तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि सालाना पास के लिए एक्टिवेशन या रिन्युल के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी। उन्होंने कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को अंडरलाइन्ड करेगी और एक ही आसान ट्रांजैक्शन के जरिये टोल पेमेंट को सहज बनाएगी।

फास्टैग क्या है?

फास्टैग एक ऐसा डिवाइस है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानी RFID टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिससे टोल का पेमेंट सीधे उससे जुड़े प्रीपेड खाते से किया जा सकता है। यह आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है और आपको नकद लेन-देन के लिए रुके बिना टोल प्लाजा से गुजरने में सक्षम बनाता है। आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार टैग को रिचार्ज/टॉप अप करना होता है।

फास्टैग के फायदे 

फास्टैग के इस्तेमाल के कई फायदे हैं। इसके इस्तेमाल पर ग्राहक को अपने टैग खाते में किए गए सभी लेन-देन के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट मिलते हैं। ग्राहक को टोल भुगतान के लिए नकदी ले जाने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है। ग्राहक डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के ज़रिए अपने टैग खाते को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक FASTag ग्राहक पोर्टल पर लॉग इन करके अपने स्टेटमेंट देख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement