Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अच्छी बैटरी रेंज वाली ये 10 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हर महीने बचाएंगी आपके हजारों रुपये, देखें इनकी कीमत

अच्छी बैटरी रेंज वाली ये 10 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हर महीने बचाएंगी आपके हजारों रुपये, देखें इनकी कीमत

पेट्रोल इंजन बाइक चलाने वाले लोग इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट कर रहे हैं। मार्केट में केवल स्कूटर ही नहीं मोटरसाइकिल भी उपलब्ध है। इन 10 दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर हर महीने हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। इनमें रिवॉल्ट आरवी400, Ultraviolette F77, कोमाकी रेंजर जैसी कई मशहूर कंपनियां शामिल हैं

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: February 13, 2023 22:33 IST
Top selling electric motorcycle in India, what is the price of Revolt RV400, what is the features of- India TV Paisa
Photo:CANVA भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी स्कूटर के बाद अब बहुत ही तेजी से मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने की तैयारी में है। क्या आप भी पेट्रोल इंजन बाइक से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर शिफ्ट होना चाहते हैं? भारतीय बाजार में 10 बेहद दमदार रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पहले से ही उपलब्ध है। इसे खरीद कर हर महीने हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। फीचर्स के मामले में भी यह पेट्रोल इंजन बाइक को टक्कर देते हैं। 10 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत और फीचर्स जानिए।

1. Revolt RV400

रिवॉल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत मात्र 1.25 लाख रुपये है। रेंज को ध्यान में रखते हुए इसमें बेहद दमदार 3.24 KWh का बैटरी दिया गया है। इसे 3 घंटे में ही 75% तक चार्ज कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की अधिकतम स्पीड 85 kmph है। वहीं अगर इसकी रेंज की बात करें तो यह लगभग 150 km है। 

2. Tork Kratos

कम बजट में भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उपलब्ध है। Tork Kratos की शुरुआती कीमत मात्र 1.22 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट के लिए आपको कम से कम 1.37 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 4 किलोवॉट की बैटरी बैटरी पैक को एक बार चार्ज कर लगभग 180 किलोमीटर तक चला सकते हैं। 3 यूनिट इलेक्ट्रिक कंजप्शन और लगभग 4 से 5 घंटे में यह बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है।  

3. Ultraviolette F77

सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो इनमें पहले स्थान पर Ultraviolette F77 है। इसकी कीमत की शुरुआत 3.80 लाख रुपये से होती है। अल्ट्रावायलेट f77 प्रीमियम एडिशन की कीमत 5.50 लाख रुपये है। 10.3 किलोवॉट बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज कर लगभग 307 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 152 kmph है। 

4. Oben Rorr

1 लाख रुपये से भी कम बजट है तो आप Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं। इसकी कीमत की शुरुआत 1.03 लाख रुपये से होती है। सब्सिडी मिलने के बाद इसकी कीमत कम हो जाती है। 4.4 किलोवॉट बैटरी पैक को लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है। ओबेन रोर की रेंज 200 km है।

5. Komaki Ranger

Komaki Ranger को एक बार चार्ज कर लगभग 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.68 लाख रुपये है। यह कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। लुक और डिजाइन के मामले में भी यह सीधे तौर पर Oben Rorr को टक्कर देती है। 

6. PURE EV EcoDryft 

PURE EV EcoDryft  में बजाज प्लैटिना की तरह लंबी सीट दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये है। 3 किलो वाट बैटरी पैक को मात्र 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर 135 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वही नगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 75 kmph है। कंपनी जल्दी ही और भी ज्यादा रेंज के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। 

7. Odysse Electric Evoqis

बाइक खरीदते समय अगर आप लोग के ऊपर ज्यादा ध्यान देते हैं तो Odysse Electric Evoqis को जरूर खरीदें। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.71 लाख रुपये है। 4.32 kWh बैटरी पैक को 6 घंटे में फुल चार्ज कर एक्सो 40 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं। 80 kmph इस बाइक की टॉप स्पीड है।

8. Kabira Mobility KM 3000

कबीरा मोबिलिटी केएम 3000 की बैटरी रेंज 120 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 100 km है। इसे मात्र 2 घंटे 50 में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत की शुरुआत 1.23 लाख रुपये से होती है। इसे घर में या फिर किसी भी चार्जिंग पॉइंट पर चार्ज कर सकते हैं। 

9. One Electric Motorcycles Kridn

वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्रिडन की टॉप स्पीड 95 kmph है। इसे 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसमें 3 किलो वाट का बैटरी दिया गया है। इसकी कीमत की शुरुआत 1.35 लाख रुपये से होती है। बैटरी और मोटर दोनों पर 3 साल की वारंटी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज 110 किलोमीटर तक है।

10. Joy e-bike Monster 

जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरु होती है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph और रेंज 75 km है। 250W BLDC motor और बैटरी पर 3 साल की वारंटी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement