Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टॉप गियर में वाहनों की बिक्री फिर भी टेंशन में मारुति और टाटा, छोटी कारों की बिक्री में महा-गिरावट

टॉप गियर में वाहनों की बिक्री फिर भी टेंशन में मारुति और टाटा, छोटी कारों की बिक्री में महा-गिरावट

मारुति की मिनी कार सेगमेंट जिसमें अल्टो और एसप्रेसो जैसी कारें आती हैं, इस मिनी कार सेगमेंट में कंपनी को बिक्री में 30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 01, 2023 16:38 IST, Updated : Jun 01, 2023 16:38 IST
small cars sale- India TV Paisa
Photo:FILE small cars sale

देश में वाहनों की बिक्री टॉप गियर में है। आज मारुति (Maruti Suzuki), टाटा(Tata Motors) महिंद्रा और हुंडई (Hyundai) जैसी कंपनियों ने अपनी मंथली सेल के आंकड़े पेश किय। आंकड़े देखकर साफ पता चलता है कि वाहनों की बिक्री टॉप गियर (May Car Sales) में है, बीते महीने के मुकाबले कारों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है। लेकिन फिर भी इन सेल्स डेटा ने मारुति और टाटा जैसी कार कंपनियों के लिए खतर की घंटी बजा दी है। इसके पीछे मुख्य कारण है छोटी कारों की बिक्री। 

एक समय छोटी कारों के लिए भारत में लोकप्रिय हुई मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का सबसे बड़ी गिरावट इसी सेगमेंट में झेलनी पड़ रही है। मारुति की मिनी कार सेगमेंट जिसमें अल्टो और एसप्रेसो जैसी कारें आती हैं, इस मिनी कार सेगमेंट में कंपनी को बिक्री में 30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,408 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई। वहीं कॉम्पेक्ट कार और एसयूवी सेगमेंट में कंपनी को बिक्री में उछाल देखने को मिला है। 

मारुति की बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़ी (Maruti Suzuki Sales) 

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई रही है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 वाहन बेचे थे। मई में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,34,222 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 इकाई थी। कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 71,419 इकाई हो गई। यह पिछले साल के समान महीने में 67,947 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 586 से बढ़कर 992 इकाई रही। यूटिलिटी वाहनों ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 46,243 इकाई हो गई। एक साल पहले समान महीने में यह 28,051 इकाई रही थी। 

MG Motors की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई। कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह वृद्धि को लेकर आशान्वित है और ग्राहकों की बढ़ती मांग को विभिन्न मौजूदा और नियोजित उत्पादन और परिचालन पहल के जरिये पूरा कर रही है।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री दोगुनी हुई (Toyota Sales) 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है। यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही। उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया। 

हुंडई मोटर की बिक्री मई में 16 प्रतिशत बढ़ी (Hyundai Sales) 

हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री मई में 16.26 प्रतिशत बढ़कर 59,601 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 51,263 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2022 में 42,293 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 22.63 प्रतिशत बढ़कर 11,000 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 8,970 इकाई था।

महिंद्रा की बिक्री में 22 प्रतिशत वृद्धि (Mahindra Sales) 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री मई में 22 प्रतिशत बढ़कर 32,886 इकाई रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने मई, 2022 में 26,904 वाहन बेचे थे। महिंद्रा ने बताया कि यूटिलिटी (यात्री एवं माल) वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत वृद्धि के साथ मई में 32,883 इकाई रही, जो मई, 2022 में 26,632 इकाई रही थी। 

किआ इंडिया की बिक्री में तीन प्रतिशत वृद्धि (Kia India Sales)

वाहन कंपनी किआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि मई माह में उसकी कुल थोक वाहन बिक्री तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 24,770 इकाई रही। कंपनी ने 15-20 मई तक देखभाल संबंधी कार्यों के कारण संयंत्र में काम बंद रखा था। कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे। कंपनी की मई, 2023 में कुल घरेलू बिक्री 18,766 इकाई रही जबकि उसने 6,004 वाहनों का निर्यात किया। किआ के सोनेट मॉडल की बिक्री मई में 8,251 इकाई रही, जबकि सेल्टोस की 4,065 और केरेंस की 6,367 इकाइयां बिकीं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement