Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऑटो पर बनाया एक लाख रुपय़े में हाईटेक घर, आनंद महिंद्रा से मिला बड़ा ऑफर

ऑटो पर बनाया एक लाख रुपये में हाईटेक घर, आनंद महिंद्रा से मिला बड़ा ऑफर

इस घर का नाम ‘सोलो 01’ है और इसे चेन्नई के अरुण प्रभु ने डिजाइन किया है। इसके लिए अरुण ने एक ऑटो पर एक लाख रुपये लगाए हैं। इसमे बिजली पानी सहित एक आम घर की सभी सुविधाएं दी गई हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 01, 2021 15:39 IST
Hitech home built for Rs one lakh on auto, big offer from Anand Mahindra: इस घर का नाम ‘सोलो 01’ है - India TV Paisa
Photo:TWITTER

ऑटो पर बनाया एक लाख रुपये में हाईटेक घर, आनंद महिंद्रा से मिला बड़ा ऑफर

नई दिल्ली। भारत सरकार लगातार इनोवेशन और आत्मनिर्भर भारत की बात कर रही है, और इससे प्रेरित होकर कई लोग लगातार नए-नए आइडिए लेकर सामने आ रहे हैं। ये आइडिए इतने खास है कि आम लोग के साथ-साथ इंडस्ट्री के दिग्गज भी इनसे प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा ही एक आइडिया चलते फिरते घर को लेकर है, जिसे एक साधारण ऑटो पर बनाया गया है, लेकिन डिजाइन इतना खास है कि खुद ऑटो सेक्टर के दिग्गज आनंद महिंद्रा ने आगे बढ़ कर डिजायनर को बड़ा ऑफर दे दिया है।

 

यह भी पढ़ें: Twitter के जरिए अब आप भी कर सकेंगे कमार्ई, जानिए क्या है नया फीचर और कैसे मिलेगा फायदा

क्या है इस घर की खासियत

ट्विटर पर एक शख्स ने इस घर को ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि इस घर का नाम ‘सोलो 01’ है और इसे चेन्नई के अरुण प्रभु ने डिजाइन किया है। इसके लिए अरुण ने एक ऑटो और एक लाख रुपये लगाए हैं। ट्वीट की गई तस्वीरों में छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, वहीं छत पर पानी का छोटा टैंक भी है। इसके साथ ही छत पर आराम करने के लिए कुर्सी भी दी गई है। घर की ऊंचाई ऑटो की ऊंचाई से करीब दोगुना ज्यादा है। वहीं लंबाई और चौड़ाई भी एक औसत कमरे से भी कम है, हालांकि इस स्पेस में एक पूरे घर की सुविधाएं दी गई हैं। तस्वीरों के जरिए इस घर को घूमने फिरने के शौकीन लोगो के लिए प्रकृति के करीब रहकर कुछ समय बिताने के आरामदायक विकल्प के रूप में दिखाया गया है।

क्या है आनंद महिंद्रा का ऑफर     

सोशल मीडिया पर इस घर की जमकर तारीफ हो रही है। ऑटो सेक्टर के दिग्गज महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आगे बढ़कर अरुण प्रभु को ऑफर भी दे दिया है। उन्होने डिजायनर की जानकारी मांगते हुए कहा कि क्या वो बोलेरो पिक-अप पर भी ऐसा कुछ बना सकते हैं। आनंद महिंद्रा ने कहा कि इससे कम जगह की ताकत पता चलती है। जो हमेशा चलते रहने की इच्छा रखने वालों और  कोरोना संकट के बाद घूमने के शौकीनों के लिए आने वाले समय का चलन बन सकता है।  

यह भी पढ़ें:  कोविड-19 ने बदला निवेश का तरीका, बीमा सबसे पसंदीदा वित्तीय उत्पाद बना: सर्वे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement