Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीते साल में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 18.6 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ हुई: डीजीसीए

बीते साल में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 18.6 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ हुई: डीजीसीए

पिछले साल घरेलू क्षेत्र में हवाई जहाज की यात्रा करने वालों की संख्या सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ हो गयी।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 22, 2019 21:27 IST
Aeroplane Pic- India TV Paisa

Aeroplane Pic

नयी दिल्ली: पिछले साल घरेलू क्षेत्र में हवाई जहाज की यात्रा करने वालों की संख्या सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ हो गयी। इससे पहले 2017 में यह संख्या 11.71 करोड़ रही थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 1.26 करोड़ रही। दिसंबर, 2017 में यह आंकड़ा 1.12 करोड़ रहा था। यह 12.91 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। 

इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 2017 के 39.6 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 41.5 प्रतिशत हो गयी। पिछले साल किफायती विमानन कंपनी से 5.76 करोड़ लोगों ने यात्रा की। वर्ष 2017 में 4.63 करोड़ लोगों ने इंडिगो के विमानों से यात्रा की थी। प्रतिस्पर्धा बढ़ जाने की वजह से एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी में मामूली कमी आयी है हालांकि उनसे यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या क्रमश: 20.31 लाख, 11.43 लाख और 16.72 लाख तक पहुंच गई। 

ट्रैवल वेबसाइट के सीईओ और सह- संस्थापक अलोक बाजपेयी ने कहा, ‘‘हवाई यात्रा किराये में मामूली वृद्धि और कुछ स्थानीय और मौसमी कारणों के बावजूद घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में साल दर साल आधार पर 18.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement