Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ओबामा 12 जनवरी को देंगे आखिरी भाषण, 20 जनवरी 2017 को व्हाइट हाउस में अंतिम दिन

ओबामा 12 जनवरी को देंगे आखिरी भाषण, 20 जनवरी 2017 को व्हाइट हाउस में अंतिम दिन

दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 12 जनवरी 2016 को कांग्रेस में अपना अंतिम स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन देंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : Dec 27, 2015 10:38 am IST, Updated : Dec 27, 2015 10:38 am IST
ओबामा 12 जनवरी को देंगे आखिरी भाषण, 20 जनवरी 2017 को व्हाइट हाउस में अंतिम दिन- India TV Paisa
ओबामा 12 जनवरी को देंगे आखिरी भाषण, 20 जनवरी 2017 को व्हाइट हाउस में अंतिम दिन

वाशिंगटन। दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 12 जनवरी 2016 को कांग्रेस में अपना अंतिम स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन देंगे। स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में जनवरी में दिए जाने वाला वार्षिक संबोधन है। वहीं, 20 जनवरी 2017 को ओबामा का व्हाइट हाउस में आखिरी दिन होगा।

ओबामा के पास अमेरिका के लिए 12 महीने

ओबामा इस समय वर्ष के अंत की छुट्टियां मनाने के लिए हवाई गए हुए हैं। उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों को लिए एक ईमेल भेजकर यह घोषणा की। उन्होंने लिखा, मेरे पास 12 माह हैं, जिनमें मुझे हर वह बदलाव करना है, जो मैं पद पर रहने के दौरान कर सकता हूं। और यही मेरा इरादा भी है। उनके ओबामा फॉर अमेरिका संगठन के जरिए भेजे गए इस ईमेल में यह संकेत दिया गया कि वह इस अवसर का इस्तेमाल अपने राष्ट्रपति काल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में रेखांकित करने के लिए करेंगे।

20 जनवरी 2017, व्हाइट हाउस में ओबामा का आखिरी दिन

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का व्हाइट हाउस में आखिरी दिन 20 जनवरी (शुक्रवार) 2017 को होगा। वहीं, 19 जनवरी 2017 को अंतिम पूरे दिन का कार्यकाल होगा। लेम डक नियम के हिसाब से ओबामा अब राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। अमेरिका में कोई भी व्यक्ति लगातार सिर्फ दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है। ओबामा ने 20 जनवरी 2013 को दूसरी बार राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement