Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेजन के एलेक्‍सा और गूगल होम को टक्‍कर देगी फ्लिपकार्ट, AI आधारित स्टार्टअप ‘लिव डॉट एआई’ को खरीदा

अमेजन के एलेक्‍सा और गूगल होम को टक्‍कर देगी फ्लिपकार्ट, AI आधारित स्टार्टअप ‘लिव डॉट एआई’ को खरीदा

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ‘लिव डाट एआई’ का अधिग्रहण किया है। हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 22, 2018 17:05 IST
Flipkart- India TV Paisa

Flipkart

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ‘लिव डाट एआई’ का अधिग्रहण किया है। हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। इस अधिग्रहण से कंपनी को 20 करोड़ ऑनलाइन खरीदारों के उसके प्‍लैटफॉर्म से जुड़ने का अनुमान है। लिव डाट एआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित स्‍पीच रिकॉग्निशन से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी है।

आपको बता दें कि बाजार में पहले से ही गूगल होम और अमेजन एलेक्‍सा जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित असिस्‍टेंट उपलब्‍ध हैं। फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा है कि अधिग्रहण के बाद लिव डॉट एआई स्‍पीच सॉल्‍यूशन के लिये उत्कृष्ट केंद्र बनेगा और उसके उपयोगकर्ताओं के लिये बातचीत के आधार पर खरीदारी का अनुभव उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

वर्ष 2015 में स्थापित लिव डॉट एआई पहली भारतीय कंपनी है जो बोली को ‘टेक्स्ट एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) में बदलती है। यह हिंदी, बंगाली, पजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, और मलयालम समेत 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सदारी अधिग्रहण के लिये हाल ही में 16 अरब डॉलर का सौदा किया है।

फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में अगली वृद्धि अब छोटे एवं मझोले शहरों से होगी। करीब 70 प्रतिशत इंटरनेट उपयोगकर्ता देशी भाषा में बोलते हैं और यह अनुपात बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि देशी भाषाओं में ‘कीबोर्ड’ में टाइपिंग में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अब खरीदारों के लिये आवाज तरजीही जरिया बन गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement