Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल, 2017 से पहले के निवेश की आय पर गार लागू नहीं होगा

अप्रैल, 2017 से पहले के निवेश की आय पर गार लागू नहीं होगा

गार ने स्पष्ट किया है कि सामान्य नियम एक अप्रैल 2017 से पहले की निवेश सम्पत्तियों के हस्तांतरण से होने वाली आय पर लागू नहीं होंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : Jun 26, 2016 08:10 pm IST, Updated : Jun 26, 2016 08:10 pm IST
अप्रैल, 2017 से पहले के निवेश की आय पर नहीं लागू होगा GAAR, सरकार ने आशंकाओं को किया दूर- India TV Paisa
अप्रैल, 2017 से पहले के निवेश की आय पर नहीं लागू होगा GAAR, सरकार ने आशंकाओं को किया दूर

नई दिल्ली। भारत में कारोबार पर कर से बचने के तरीके अपनाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए गार नियमों को पूर्व की तिथि से लागू किए जाने की आशंकाओं का निराकरण करते हुए कर विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये सामान्य नियम एक अप्रैल 2017 से पहले की निवेश सम्पत्तियों के हस्तांतरण से होने वाली आय पर लागू नहीं होंगे।

कर-पवर्जन रोधी सामान्य नियम (गार) अगले साल एक अप्रैल से लागू किया जाना है। इसके तहत भारत में स्थिति संपत्ति के क्रय-बिक्रय या हस्तांतरण ये जुड़े विदेशी सौदों पर कर लगाए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा इसका उद्येश्य कर चोरी के पनाहगाह माने जाने वाले देशों में स्थित संस्थानों द्वारा कर चोरी के लिए अपनाए जाने वो तरीकों पर अंकुश लगाना है।

आयकर नियमों में संशोधनों के तहत गार को एक अप्रैल 2017 से लागू किया जाना है। पहले इसे 30 अगस्त 2010 से लागू किया जाना था जो टलता रहा। आयकर नियमावली के नियम 10 यू (1::डी) में संशोधन के बाद प्रावधान किया गया है कि एक अप्रैल 2017 से पहले तक किए निवेश के हस्तांतरण से किसी व्यक्ति को हुई आय पर यह नियम लागू नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा नियम 10 यू (2) में संशोधन कर प्रावधान किया गया है कि गार ऐसे किसी भी सौदे पर लागू होगा जिसमें कर लाभ एक अप्रैल 2017 या उसके बाद उठाया गया हो भले ही सौदे का अनुबंध किसी भी तारीख को किया गया हो। पहले यह तिथि एक अप्रैल 2015 रखने का प्रस्ताव था। उद्योग जगत मांग कर रहा है कि गार को आगे की तिथि से ही लागू किया जाना चाहिए। आयकर नियमों में इन संशोधनों से कर विभाग ने गार को लागू करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है और इसमें विसंगतियों को दूर किया है।

यह भी पढ़ें- इनकम टैक्‍स रिटर्न भरना सबके लिए जरूरी, न भरने वालों को होगी जेल और देना होगा जुर्माना

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement