Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश का ई-कॉमर्स बाजार 2024 तक 84 प्रतिशत बढ़कर 111 अरब डॉलर होने का अनुमान: FIS रिपोर्ट

देश का ई-कॉमर्स बाजार 2024 तक 84 प्रतिशत बढ़कर 111 अरब डॉलर होने का अनुमान: FIS रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल शॉपिंग में अगले 4 साल के दौरान सालाना 21 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। वहीं साल 2020 में डिजिटल वॉलेट (40 प्रतिशत) और क्रेडिट और डेबिट कार्ड (15-15 प्रतिशत) ऑनलाइन भुगतान के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले माध्यम रहे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 10, 2021 17:12 IST
2024 तक 84 प्रतिशत बढ़ सकता...- India TV Paisa

2024 तक 84 प्रतिशत बढ़ सकता है ई-कॉमर्स मार्केट

नई दिल्ली। देश का ई-कॉमर्स बाजार साल 2024 तक 84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 111 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है। फिनटेक कंपनी एफआईएस ने अपनी रिपोर्ट में ये अनुमान दिया है। एफआईएस के मुताबिक कोविड 19 महामारी के बीच डिजिटल टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से ये ग्रोथ हासिल की जा सकती है।  

रिपोर्ट में ये कहा गया है कि महामारी की वजह से भारत सहित दुनिया भर में ग्राहकों की आदतों में बदलाव देखने को मिल रहा है और भुगतान के नए तरीकों में बढ़त दर्ज हो रही है। एफआईएस ने साल 2021 की ग्लोबल पेमेंट रिपोर्ट में 41 देशों में भुगतान के तरीकों और भविष्य के ट्रेंड्स को शामिल किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मोबाइल शॉपिंग में बढ़त से साल 2024 तक ई-कॉमर्स बाजार मौजूदा 60 अरब डॉलर से बढ़कर 111 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल शॉपिंग में अगले 4 साल के दौरान सालाना 21 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। साल 2020 में डिजिटल वॉलेट (40 प्रतिशत) और क्रेडिट और डेबिट कार्ड (15-15 प्रतिशत) ऑनलाइन भुगतान के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले माध्यम रहे।  रिपोर्ट में अनुमान दिया गया है कि डिजिटल वॉलेट के जरिए खरीदारी की ऑनलाइन भुगतान में हिस्सेदारी बढ़कर 47 प्रतिशत के स्तर तक पहुंच सकती है। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान के लिए ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ का विकल्प सबसे तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल इसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 3 प्रतिशत हैं, रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में ये हिस्सेदारी बढ़कर 9 प्रतिशत हो जाएगी।

रिपोर्ट में इसके साथ ही अनुमान दिया गया कि भारत का प्वाइंट ऑफ सेल बाजार साल 2024 तक 41 प्रतिशत बढ़कर 1035 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। हालांकि देश में अभी भी स्टोर में भुगतान या ऑफलाइन भुगतान का पसंदीदा तरीका कैश है। नकद भुगतान की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत, डिजिटल वॉलेट की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत और डेबिट कार्ड से भुगतान की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है।  

यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 महीने में 1 लाख रुपये बने 72 लाख रुपये से ज्यादा, जानिए कहां मिला इतना रिटर्न

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement