Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस साल 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान : UN रिपोर्ट

भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस साल 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान : UN रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस साल 7.1 प्रतिशत तथा अगले वर्ष यानी 2018 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Manish Mishra
Published : May 02, 2017 03:56 pm IST, Updated : May 02, 2017 04:03 pm IST
UN Report: भारत की आर्थिक ग्रोथ इस साल 7.1% रहने का अनुमान, 2018 में 7.5% की दर से बढ़ेगा देश- India TV Paisa
UN Report: भारत की आर्थिक ग्रोथ इस साल 7.1% रहने का अनुमान, 2018 में 7.5% की दर से बढ़ेगा देश

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस साल 7.1 प्रतिशत तथा अगले वर्ष यानी 2018 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक आयोग (ESCAP) द्वारा कल जारी एशिया प्रशांत क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक सर्वे 2017 में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में बढ़कर 7.5 प्रतिशत होने से पहले 2017 में भारत की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिक निजी और सार्वजनिक खपत तथा बुनियादी ढांचे पर खर्च में बढ़ोतरी से आर्थिक वृद्धि दर को बल मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुनर्मुद्रीकरण से उपभोग तथा बुनियादी ढांचा खर्च बढेगा जिससे इस साल वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : Apple ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी ईको फ्रेंडली बिल्डिंग, 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हुए खर्च

इसके अनुसार, 2017 और 2018 में मुद्रास्फीति 5.3-5.5 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है जो कि 4.5-5 प्रतिशत के आधिकारिक आंकड़े से कुछ ऊपर है। हालांकि, रिपोर्ट में सार्वजनिक बैंकों के बढ़ते खराब ऋणों के कारण वित्तीय क्षेत्र से जुड़े जोखिमों के प्रति भी आगाह किया गया है। इसके अनुसार सार्वजनिक बैंकों की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 2016 में बढ़कर लगभग 12 प्रतिशत हो गईं। रिपोर्ट में बैंकों में और पूंजी डालने की जरूरत को रेखांकित किया गया है।

यह भी पढ़ें : 5,000 एसी और नॉन-एसी आधुनिक डिब्बे बनाने की तैयारी में रेलवे, आमंत्रित करेगी बोलियां

इसमें कहा गया है कि नोटबंदी के कारण 2016 के आखिर तथा 2017 के शुरू में आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा। नकदी की कमी के कारण वेतन भुगतान में देरी हुई जबकि औद्योगिक क्षेत्र में कच्चा माल खरीद में भी देरी हुई।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement