Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्रिटेन में सबसे अमीर है भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स , कुल संपत्ति 1.34 लाख करोड़ रुपए

ब्रिटेन में सबसे अमीर है भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स , कुल संपत्ति 1.34 लाख करोड़ रुपए

2017 की द संडे टाइम्‍स रिच लिस्‍ट में भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स 1.34 लाख करोड़ रुपए की दौलत के साथ नंबर वन पर काबिज हुए हैं।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: May 08, 2017 8:11 IST
ब्रिटेन में सबसे अमीर है भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स , कुल संपत्ति 1.34 लाख करोड़ रुपए- India TV Paisa
ब्रिटेन में सबसे अमीर है भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स , कुल संपत्ति 1.34 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। ब्रिटेन में रईसों की इस साल की सूची में हिंदुजा ब्रदर्स सबसे ऊपर हैं। 2017 की द संडे टाइम्‍स रिच लिस्‍ट में हिंदुजा ब्रदर्स 1.34 लाख करोड़ रुपए की दौलत के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए है। यह पिछले साल से 26560 करोड़ रुपए ज्‍यादा है। ब्रिटेन के 1000 सबसे धनी लोगों की इस साल की लिस्ट में हिंदुजा बंधुओं के अलावा भी 40 से अधिक भारतीय मूल के अति अमीर शामिल हैं।

ब्रेग्जिट का भी असर नहीं

संडे टाइम्स की इस सूची के अनुसार ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने को लेकर अनिश्चितता से देश के अरबपतियों की धन कमाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा है। बताया गया कि अमीरों की कुल संपत्ति बढ़कर रिकॉर्ड 658 अरब पाउंड हो गई है जो बीते साल की तुलना में 14 प्रतिशत की बढोतरी दिखाती है। यह भी पढ़े: अब अमीर लोगों को आयकर रिटर्न में महंगी संपत्तियों की जानकारी देनी होगी: CBDT

इस सूची को बनाने वाले रॉबर्ट वॉट्स का कहना है कि

जहां ब्रिटेन के लोग ईयू जनमत संग्रह को लेकर चिंता में थे। वहीं, इस देश के अमीर लोग चुपचाप अपना पैसा बनाते रहे। हमें आशंका थी कि अमीरों पर भी इसका असर पड़ेगा, लेकिन उन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

हिंदुजा ब्रदर्स टॉप पर

ब्रिटेन के 134 अरबपतियों की सूची में श्रीचंद और गोपी चंद हिंदुजा टॉप पर हैं। हिंदुजा समूह ने तेल और गैस, ऑटोमोटिव, आईटी, ऊर्जा, मीडिया, बैकिंग और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश से यह कमाई की है। इनकी नवीनतम परियोजना लंदन में पुराने युद्ध कार्यालय को पांचसितारा होटल और लग्जरी अपार्टमेंट में बदलने की है। यह भी पढ़े:भारत में सस्‍ती हुईं लैंडरोवर डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट और ईवोक, JLR ने 4 लाख तक घटाए दाम

ये भारतीय भी है शामिल

हिंदुजा ब्रदर्स के अलावा इस लिस्‍ट में भारत में जन्मे बिजनेसमैन बंधु डेविड और सिमोन रयूबेन भी शामिल हैं। इन्‍हें इस बार इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है। ये पिछले साल टॉप पर थे। वहीं, लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल इस बार चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। इनके अलावा भारतीय मूल के मोहसिल और जुबेर इसा, लॉर्ड स्‍वराज पॉल, मठाडू बंधु, श्रीप्रकाश लोहिया, सुनील वासवानी, अनिल अग्रवाल और रॉबिन अरोड़ा समेत अन्‍य भी हैं। आर्टिस्‍ट अनीष कपूर को भी इस लिस्‍ट में 1112 करोड़ की दौलत के साथ जगह मिली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement