Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Infosys करेगी अमेरिकी कंपनी Kaleidoscope का 4.2 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण, 12000 अमेरिकियों को देगी नौकरी

Infosys करेगी अमेरिकी कंपनी Kaleidoscope का 4.2 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण, 12000 अमेरिकियों को देगी नौकरी

2017 में कंपनी ने अगले पांच साल के भीतर 25,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की प्रतिबद्धता जताई थी। अभी तक कंपनी अमेरिका में 13,000 नौकरियों का सृजन कर चुकी है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 04, 2020 9:35 IST
Infosys to acquire US-based Kaleidoscope, to  hire 12,000 American workers - India TV Paisa
Photo:INFOSYS

Infosys to acquire US-based Kaleidoscope, to  hire 12,000 American workers

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस 4.2 करोड़ डॉलर (करीब 308 करोड़ रुपए) में अमेरिका की कैलिडोस्कोप इन्‍नोवेशन का अधिग्रहण करेगी। कैलिडोस्कोप इन्‍नोवेशन एक उत्पाद डिजाइन और विकास कंपनी है। शेयर बाजार को उपलब्ध कराई गई जानकारी में इंफोसिस ने गुरुवार को कहा कि कैलिडोस्कोप इन्‍नोवेशन चिकित्सा, उपभोक्ता और औद्योगिक बाजार श्रेणी में नवोन्मेष करने वाली कंपनी है। इसने नेत्र चिकित्सा के दौरान शरीर में दवा पहुंचाने, न्यूनतम चीर-फाड़ की शल्य चिकित्सा में इस्तेमाल और सूक्ष्म सर्जरी के उपकरण डिजाइन किए हैं। साथ ही उपयोक्ताओं को ध्यान में रखकर पहनने में सक्षम प्रौद्योगिकी उपकरण भी बनाए हैं।

इंफोसिस इसका अधिग्रहण अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इंफोसिस नोवा होल्डिंग्स के माध्यम से करेगी। यह सौदा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। ओहियो की कैलिडोस्कोप इन्‍नोवेशन ने 31 दिसंबर 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 2.06 करोड़ डॉलर की आय हासिल की थी। इंफोसिस के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा यह अधिग्रहण कंपनी की नई सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में डिजिटल पोर्टफोलियो के विस्तार को मजबूत करेगा। कोविड-19 के बाद की स्थिति में इस क्षेत्र में अहम निवेश होने की उम्मीद है। 

अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की योजना

इंफोसिस की योजना अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी पर रखने की है। कंपनी ने एक बयान में यह बात कही। बयान के मुताबिक 2017 में कंपनी ने अगले पांच साल के भीतर 25,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की प्रतिबद्धता जताई थी। अभी तक कंपनी अमेरिका में 13,000 नौकरियों का सृजन कर चुकी है। बाकी 12,000 लोगों की नियुक्ति कंपनी 2022 तक करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख के हवाले से बयान में कहा गया है कि पिछले तीन साल में कंपनी ने अमेरिका में रोजगार निर्माण पर जोर दिया है। 12,000 लोगों को रोजगार देने की इस नई प्रतिबद्धता पर उन्हें काफी खुशी है। इंफोसिस ने कहा कि कंपनी अनुभवी प्रौद्योगिकी पेशेवरों के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों, लिबरल आर्ट के कॉलेजों और सामुदायिक कॉलेजों से स्नातक होने वाले छात्रों को भी नौकरी देगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement