Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल-जून तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार धीमी होगी: सर्वे

अप्रैल-जून तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार धीमी होगी: सर्वे

भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर जून में समाप्त तिमाही के दौरान निर्यात, मांग की स्थिति अच्छी न होने और लोन की लागत अधिक होने के कारण घट सकती है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: May 15, 2016 12:28 IST
अप्रैल-जून तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार धीमी होगी: सर्वे- India TV Paisa
अप्रैल-जून तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार धीमी होगी: सर्वे

नई दिल्ली। भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर जून में समाप्त तिमाही के दौरान निर्यात परिदृश्य, मांग की स्थिति अच्छी न होने और लोन की लागत अधिक होने के कारण घट सकती है। यह बात फिक्की के एक सर्वेक्षण में कही गई। सर्वे में इससे पहले जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान विनिर्माण गतिविधि में तेजी का संकेत दिया गया था। जनवरी-मार्च का परिदृश्य चालू तिमाही के मुकाबले ज्यादा आशावादी है।

विनिर्माण के लिए नियुक्ति परिदृश्य भी उत्साहजनक नहीं है क्योंकि सर्वेक्षण में शामिल 80 फीसदी से अधिक प्रतिभागियों ने कहा कि अप्रैल-जून की तिमाही में नियुक्ति की संभावना कम है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया, विनिर्माताओं द्वारा अदा किए जाने वाले ब्याज दर में पिछले कुछ महीनों में कमी आई हालांकि यह अभी भी उच्च स्तर पर है। सर्वेक्षण में कहा गया, विनिर्माताओं ने 6-15 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान किया जिसका सालाना औसत करीब 11.4 फीसदी रहा जबकि पिछले सर्वेक्षण में यह औसत 11.8 फीसदी था। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के लिए निर्यात परिदृश्य में भी नरमी की स्थिति का संकेत मिलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement