Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति की कारें हुईं 8,014 रुपए तक महंगी, तत्‍काल प्रभाव से लागू होंगी नई कीमतें

मारुति की कारें हुईं 8,014 रुपए तक महंगी, तत्‍काल प्रभाव से लागू होंगी नई कीमतें

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। यह मूल्‍यवृद्धि 8,014 रुपए तक की गई है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: January 27, 2017 18:09 IST
Cost pinch: मारुति की कारें हुईं 8,014 रुपए तक महंगी, तत्‍काल प्रभाव से लागू होंगी नई कीमतें- India TV Paisa
Cost pinch: मारुति की कारें हुईं 8,014 रुपए तक महंगी, तत्‍काल प्रभाव से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। यह मूल्‍यवृद्धि 8,014 रुपए तक की गई है। नई कीमतें तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि, सभी मॉडल की एक्‍सशोरूम दिल्‍ली की कीमतों में 1500 रुपए से लेकर 8,014 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

  • कंपनी ने कहा है कि कमोडिटी, ट्रांसपोर्टेशन और एडमिनिस्‍ट्रेटिव कॉस्‍ट बढ़ने की वजह से कारों की कीमतों में यह वृद्धि की गई है।
  • कंपनी हैचबैक अल्‍टो 800 से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस की बिक्री करती है।
  • इनकी कीमत 2.45 लाख रुपए से 12.03 लाख रुपए (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) है।
  • पिछले साल अगस्‍त में, मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की कीमतों में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
  • इसी तरह प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमतों में 10,000 रुपए की वृद्धि की गई थी।
  • कुछ चुनिंदा मॉडल पर 1500 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक की मूल्‍यवृद्धि की गई थी।
  • पिछले साल अधिकांश कार निर्माता कंपनियों जैसे हुडंई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, निसान, टोयोटा, रेनो, मर्सिडीज बेंज इंडिया और टाटा मोटर्स ने एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी।

तस्‍वीरों में  देखिए 2000 सीसी से कम पावर वाली कारों को

car just under 2000 cc

1 (8)chevrolet cruze

5 (6)audi a6

4 (8)bmw x3

3 (8)skoda superb

2 (10)volkswagen jetta

  • कंपनियों ने कहा था कि इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने और विदेशी विनिमय के महंगा होने से उन्‍हें कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement