Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज राहत , जानिये कहां पहुंचे तेल के दाम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज राहत , जानिये कहां पहुंचे तेल के दाम

कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा है। वहीं बीते 19 दिनों में डीजल करीब 6 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल बीते 16 दिनों में साढ़े पांच रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 18, 2021 9:56 IST
पेट्रोल और डीजल की...- India TV Paisa

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज राहत 

नई दिल्ली। लगातार 4 दिन की तेजी के बाद आज तेल कीमतों में बढ़त से राहत मिली है। तेल कंपनियों के द्वारा जारी दरों के मुताबिक आज पेट्रोल और डीजल रविवार को दी गयी कीमतों पर ही मिल रहा है। देश में फिलहाल पेट्रोल की अधिकतम कीमतें 115 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार कर चुकी हैं। वहीं डीजल भी देश के कई हिस्सों में 100 रुपये का स्तर पार कर चुका है। कीमतों में फिलहाल जल्द कटौती का कोई संकेत नहीं है, दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में सप्लाई को लेकर आ रही आशंकाओं का दबाव बना हुआ है। बीते 19 दिनों में डीजल करीब 6 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल बीते 16 दिनों में साढ़े पांच रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। 

क्या हैं आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें 

इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज

दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर है। 

वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 111.77 रुपये और डीजल 102.52 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 106.43 रुपये और डीजल 97.68 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 103.01 रुपये और डीजल 98.92 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 109.53 रुपये और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 102.83 रुपये और डीजल 95.02 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 101.14 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 113.01 रुपये और डीजल 104.20 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में आज पेट्रोल 114.45 रुपये और डीजल 103.78 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 103.47  रुपये और डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 103.18 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 100.25 रुपये और डीजल 99.80 रुपये प्रति लीटर
देहरादून में आज पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 95.43 रुपये प्रति लीटर
श्री गंगानगर में  पेट्रोल 117.96 रुपये और डीजल 108.75 रुपये प्रति लीटर
और शिमला में आज पेट्रोल 103.21 और डीजल 98.75 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। 

क्यों आई पेट्रोल और डीजल में बढ़त

तेल कीमतों में आई तेजी कच्चे तेल की कीमतों और ईंधन पर लगने वाले टैक्स की वजह से है। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है, भारतीय क्रूड बास्केट  में अधिकांश हिस्सा ब्रेंट क्रूड का ही है। सप्लाई को लेकर चिंतायें बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गयी हैं जो कि 3 साल का उच्चतम स्तर भी हैं। वहीं महामारी के असर से निपटने के लिये सरकार के द्वारा किये जा रहे खर्च से तेल पर टैक्स घटाने की भी संभावनाओं से सरकार पहले ही मना कर चुकी है। इसी वजह से कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है।  फिलहाल पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में टैक्स का हिस्सा आधे से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल हुआ हवाई जहाज के ईंधन से भी महंगा, कीमतें प्रति लीटर 41 प्रतिशत तक ज्यादा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement