Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आरबीआई बांड योजना पर वित्‍त मंत्रालय ने दी सफाई, कहा बंद नहीं की गई योजना बदली गई है इसकी ब्‍याज दर

आरबीआई बांड योजना पर वित्‍त मंत्रालय ने दी सफाई, कहा बंद नहीं की गई योजना बदली गई है इसकी ब्‍याज दर

वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि आरबीआई बांड योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि इस पर ब्याज दर को घटाकर 7.75 प्रतिशत किया गया है।

Abhishek Shrivastava Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated on: January 02, 2018 17:08 IST
rbi savings bond- India TV Paisa
rbi savings bond

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि आरबीआई बांड योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि इस पर ब्याज दर को घटाकर 7.75 प्रतिशत किया गया है। इससे पहले इन बांड को बंद किए जाने की खबर मीडिया में आई थीं।  इससे पहले सोमवार को सरकार ने अधिसूचित किया था कि 8 प्रतिशत भारत सरकार (जीओओई) बचत (कर योग्य) बांड, 2003 का "मंगलवार, 2 जनवरी, 2018 से सब्सक्रिप्शन समाप्त हो रहा है।" 

आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने आज अपने ट्वीट में लिखकर यह स्‍पष्‍ट किया है कि 8 प्रतिशत बचत बांड योजना बंद नहीं है बल्कि इसे 7.75 प्रतिशत बचत बांड से बदला गया है अर्थात 8 प्रतिशत योजना की जगह 7.75 प्रतिशत बचत बांड योजना लाई जा रही है। इसे आरबीआई बांड योजना के नाम से भी जाना जाता है।  

यह कर योग्य बांड एनआरआई के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। इसमें निवेश की कोई उच्चतम सीमा नहीं है। 2003 में सरकार ने खुदरा निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 8 प्रतिशत ब्याज की पेशकश के साथ ये बांड जारी किए थे। यह बांड 21 अप्रैल 2003 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खोला गया था और इनकी परिपक्‍वता अवधि छह साल तय की गई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement