
Relief on first day of new year, no increase in petrol and diesel prices
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नए साल पर बुधवार को ब्रेक लग गए और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई थी, जबकि डीजल की कीमत लगातार छठे दिन बढ़ी थी।
तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 75.14 रुपए, 77.79 रुपए, 80.79 रुपए और 78.12 रुपए प्रति लीटर पर यथावत बने रहे।
वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 67.96 रुपए, 70.38 रुपए, 71.31 रुपए और 71.86 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बनी रही।