Saturday, September 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्‍नैपडील की सहयोगी यूनिकॉमर्स को खरीदेगी इंफीबीम, 120 करोड़ रुपए में होगा सौदा

स्‍नैपडील की सहयोगी यूनिकॉमर्स को खरीदेगी इंफीबीम, 120 करोड़ रुपए में होगा सौदा

अहमदाबाद की ई-कॉमर्स कंपनी इंफीबीम स्नैपडील की सहयोगी कंपनी यूनिकॉमर्स को 120 करोड़ रुपए में खरीदेगी। यूनिकॉमर्स एक ई-कॉमर्स मैनेजेंट सॉफ्टवेयर और टोटल सॉल्‍यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: May 08, 2018 13:11 IST
infibeam- India TV Paisa

infibeam

नई दिल्ली। वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के बीच देश की सबसे ईकॉमर्स डील की खबरों के बीच ऑनलाइन कारोबार में एक और बड़ा सौदा परवान चढ़ा है। अहमदाबाद की ई-कॉमर्स कंपनी इंफीबीम स्नैपडील की सहयोगी कंपनी यूनिकॉमर्स को 120 करोड़ रुपए में खरीदेगी। यूनिकॉमर्स एक ई-कॉमर्स मैनेजेंट सॉफ्टवेयर और टोटल सॉल्‍यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी है।

इंफीबीम ने बयान में कहा कि समझौते के तहत, कंपनी तरजीह आधार पर जैस्पर इंफोटेक को 120 करोड़ रुपये कीमत के परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करेगी। इस पर शेयरधारकों की मंजूरी अभी लेनी बाकी है। कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मौजूदा शेयरधारकों (जेस्पर इंफोटेक) से यूनिकॉमर्स के सभी शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है।

जैस्पर इंफोटेक स्नैपडील का परिचालन करती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक विशाल मेहता ने कहा कि यूनिकॉमर्स के माध्यम से हमारी योजना ई - कॉमर्स क्षमताओं को बढ़ावा देने और मौजूदा ग्राहकों के लिए उत्पाद पेशकशों के विस्तार की है, यह अधिग्रहण क्षमताओं का विस्तार करके व्यापक ई - कॉमर्स समाधान बनाने में हमारी मदद करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement