Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग अब संभालेंगे वित्त सचिव की जिम्‍मेदारी, पीएम मोदी ने दी अपनी मंजूरी

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग अब संभालेंगे वित्त सचिव की जिम्‍मेदारी, पीएम मोदी ने दी अपनी मंजूरी

राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी 58 वर्षीय गर्ग जून 2017 से आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 08, 2019 19:45 IST
subhash chandra garg- India TV Paisa
Photo:SUBHASH CHANDRA GARG

new finance secratry subhash chandra garg

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग को शुक्रवार को वित्त सचिव नामित किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गर्ग को वित्त सचिव नामित किया है। 

राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी 58 वर्षीय गर्ग जून 2017 से आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। झा को 15वें वित्त आयोग का सदस्य बनाया गया है। 

परंपरा के अनुसार, वित्‍त मंत्रालय में पांच सचिवों में सबसे वरिष्‍ठ को वित्‍त सचिव बनाया जाता है। अजय भूषण पाण्‍डेय राजस्‍व सचिव, राजीव कुमार वित्‍तीय सेवा विभाग सचिव, अतानु चक्रबर्ती निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव और गिरिश चंद्र मुरमू व्‍यय सचिव हैं। पाण्‍डेय और कुमार 1984 बैंच के क्रमश: महाराष्‍ट्र और झारखंड कैडर से आईएएस अधिकारी हैं। चक्रबर्ती और मुरमू 1985 बैंच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement