Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीजिंग ऑटो शो में 10 नई कारें बन रही आकर्षण का केंद्र

बीजिंग ऑटो शो में 10 नई कारें बन रही आकर्षण का केंद्र

राजधानी बीजिंग में चल रहे ऑटो शो में 10 नई कारों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। ये 10 मॉडल दुनियाभर के लोकप्रिय ब्रांडों में से ही हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : May 09, 2016 09:42 am IST, Updated : May 09, 2016 09:42 am IST
बीजिंग ऑटो शो में 10 नई कारें बन रही आकर्षण का केंद्र, सेडान से लेकर एसयूवी और सस्ती से लेकर लग्जरी कारें शामिल- India TV Paisa
बीजिंग ऑटो शो में 10 नई कारें बन रही आकर्षण का केंद्र, सेडान से लेकर एसयूवी और सस्ती से लेकर लग्जरी कारें शामिल

बीजिंग चीन विश्व का सबसे बड़ा कार बाजार है, फिर भी यहां वाहनों की मांग हमेशा बनी रहती है। चीन के बाजार में विश्व के अन्य देशों की तुलना में अधिक मॉडल उपलब्ध हैं। राजधानी बीजिंग में चल रहे ऑटो शो में 10 नई कारों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। ये 10 मॉडल दुनियाभर के लोकप्रिय ब्रांडों में से ही हैं। इसमें सेडान से लेकर एसयूवी और सस्ती से लेकर लग्जरी कारें तक शामिल हैं, फिर भी इन सबमें एक बात आम है कि ये चीन के मध्यवर्गीय परिवारों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं और इसमें सफल भी हुई हैं।

बीजिंग ऑटो शो में दिखाई जा रहे मॉडल :

प्यूजो 308 सेडान यह स्पोर्टी और कॉम्पैक्ट सेडान कार है और इसके साल के लगभग मध्य में बाजार में आने की उम्मीद है। इसकी कीमत लगभग 100,000 युआन (16,000 डॉलर) से शुरू है। वहीं फोर्ड टॉरस टाइटेनियम फोर्ड टॉरस के इस नए मॉडल में इंटीरियर डेकोरेशन को अपग्रेड किया गया है। दूसरी ओर ऑडी ए4एल कार में अधिक स्पेस चाहने वालों के लिए बेहतर कार है। इसके अलावा होंडा एवेंशियर यह कोई राज नहीं है कि चीनी लोगों को एसयूवी कारें पसंद हैं। होंडा सीआर-वी चीन में सर्वाधिक बिकने वाली कार है। अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए होंडा ने इस नई सात सीटर होंडा एवेंशियर को पेश किया है।

ये हैं 10 नई कारें जो बनी बीजिंग में आकर्षण का केंद्र

Beijing auto show 2016

10 (9)IndiaTV Paisa

2 (49)IndiaTV Paisa

5 (41)IndiaTV Paisa

3 (47)IndiaTV Paisa

4 (45)IndiaTV Paisa

6 (26)IndiaTV Paisa

1 (56)IndiaTV Paisa

8 (13)IndiaTV Paisa

7 (16)IndiaTV Paisa

9 (8)IndiaTV Paisa

बीएमडब्ल्यू एक्स1 एलआई

यह लंबी, चौड़ी, ऊंची कार है और यही सब चीजें चीनी लोगों में एसयूवी में पसंद है। यह मॉडल अपने पिछले मॉडल बीएमडब्ल्यू एक्स1 से आठ सेंटीमीटर लंबा, दो सेंटीमीटर चौड़ा और चार सेंटीमीटर ऊंचा है। वहीं फॉक्सवैगन फिडियॉन कार पैसट और फेटन दोनों कारों के बीच का मिला-जुला रूप है। इसके अलावा अक्यूरा सीडीएक्स, मर्सिडीज बेंज ई श्रेणी एल, द साइट्रन सी6 और माज्दा सीएक्स-4 क्रॉसओवर कार शामिल है। यह कार स्पोर्टी लुक की वजह से यह युवाओं के बीच में अधिक लोकप्रिय है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement