Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान ने कंगाली में भी कर दिया 2000 अरब का घोटाला, IMF ने पकड़ी चोरी

पाकिस्तान ने कंगाली में भी कर दिया 2000 अरब का घोटाला, IMF ने पकड़ी चोरी

पाकिस्तान के साथ अपनी महत्वपूर्ण वार्ता से पहले IMF ने इसके बजटीय अनुमानों में 2,000 अरब रुपये की गड़बडी पाई है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 28, 2023 16:30 IST, Updated : Jan 28, 2023 19:05 IST
Pakistan- India TV Paisa
Photo:AP Pakistan

कंगाली की हालत से जूझ रहे पाकिस्तान के खातों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यह खुलासा खुद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ की ओर से किया गया है। ऐसे में पाकिस्तान को आईएमएफ की ओर से मिलने वाली मदद में भी और देरी हो सकती है। बता दें कि पाकिस्तान इस समय भयंकर नकदी संकट से जूझ रहा है। देश के पास अब नाम मात्र का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है वहीं स्थानीय मुद्रा रुपया भी 250 रुपये प्रति डॉलर के पार निकल गया है। देश में आयात लगभग बंद है जिसके चलते जरूरी सामानों की किल्लत हो गई है। 

IMF को मिली 2000 करोड़ की ​गड़बड़ी 

पाकिस्तान के साथ अपनी महत्वपूर्ण वार्ता से पहले आईएमएफ ने इसके बजटीय अनुमानों में 2,000 अरब रुपये की गड़बडी पाई है। आईएमएफ के शुरुआती आकलन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के बजटीय अनुमानों में 2,000 अरब रुपये से अधिक का उल्लंघन पाया गया है, जिसके चलते इस देश का बजट घाटा और बढ़ सकता है। 

मंगलवार से शुरू होनी है वार्ता 

पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अधिकारी विस्तारित कोष सुविधा के तहत नौवीं समीक्षा के लिए मंगलवार से बातचीत शुरू करने वाले हैं। इस दौरान राजकोषीय फिसलन और वित्तीय आंकड़ों का मिलान पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी। समीक्षा के बाद पाकिस्तान को धन की अगली किश्त जारी की जाएगी, जो सितंबर से ही लंबित पड़ा हुआ है। 

IMF और पाकिस्तान के बीच टकराव 

सरकार ने 2022-23 के लिए बजट घोषणा की पूर्व-संध्या पर कहा था कि बजटीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.9 प्रतिशत पर रह सकता है। इसके साथ ही प्राथमिक घाटा जीडीपी के मुकाबले सकारात्मक 0.2 प्रतिशत रहने का अनुमान था। स्थानीय समाचारपत्र 'द न्यूज' ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा है कि मुद्राकोष ने पाकिस्तानी अधिकारियों से मिनी-बजट के जरिये 600 अरब रुपये के अतिरिक्त कराधान उपाय करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारी इसके लिए बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उनकी दलील है कि प्राथमिक घाटा इस हद तक नहीं बढ़ेगा। 

आईएमएफ ने दी चेतावनी 

रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजटीय अनुमानों में 2,000 अरब रुपये के उल्लंघन की पहचान करते हुए यह चेतावनी दी है कि प्राथमिक और बजट घाटा बड़े पैमाने पर बढ़ सकता है। इस बीच समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में केवल 5.6 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज मिला है, जो सालाना बजट अनुमान का एक चौथाई हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक मामलों के मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला कि जुलाई से दिसंबर 2022 तक विदेश से मिला ऋण केवल 5.6 अरब डॉलर था। यह राशि इस अवधि में चुकाए जाने वाले विदेशी ऋण के बराबर भी नहीं है। ऐसे में विदेशी मुद्रा भंडार को गंभीर नुकसान हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement