
Budget 2025: साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से बजट में काफी बड़े बदलाव किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2017-18 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के बजट में एक बड़ा बदलाव किया और अलग से पेश किए जाने वाले रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश करना शुरू कर दिया। तब से लेकर अभी तक रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश का बजट पेश करेंगी।
3 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है रेल बजट
देश के मौजूदा विकास मॉडल को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार सरकार रेलवे के लिए रिकॉर्ड बजट आवंटित कर सकती है। पिछले साल 23 जुलाई को पेश किए गए बजट में सरकार ने रेलवे के लिए करीब 2,62,200 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार सरकार रेलवे के बजट में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे रेलवे के लिए आवंटित होने वाला बजट 3 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगा।
बुलेट ट्रेन समेत इन प्रोजेक्ट्स पर खास फोकस
सरकार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, कवच सिस्टम और टिकटिंग जैसे अन्य ऑपरेशनल कामों के लिए एआई के इस्तेमाल पर फोकस कर सकती है। इसके अलावा, कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर में प्राइवेट सेक्टर के निवेश को आकर्षित करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना और गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल पर भी फोकस रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 90 नए वंदे भारत ट्रेन सेट को सेवाओं में लगाने पर काम कर रही है। इसके साथ ही, मालगाड़ी के बड़े डिब्बों के भी ऑर्डर दिए जाने हैं।
निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अपना 8वां बजट
निर्मला सीतारमण का ये 8वां बजट होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये दूसरा बजट होगा। जून 2024 में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार का गठन करने के बाद, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था।