Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में बढ़ रहा कोयला आयात, फरवरी में कोल इम्पोर्ट में हुई 13 प्रतिशत की बढ़त

भारत में बढ़ रहा कोयला आयात, फरवरी में कोल इम्पोर्ट में हुई 13 प्रतिशत की बढ़त

पिछले वित्त वर्ष की फरवरी में देश का कोयला आयात बढ़कर 2.16 करोड़ टन हो गया है। वहीं, भारत द्वारा अप्रैल से लेकर फरवरी तक 88.07 करोड़ टन कोयले का प्रोडक्शन किया गया है।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Published on: April 08, 2024 7:18 IST
कोयला आयात में हुई बढ़त - India TV Paisa
Photo:CANVA कोयला आयात में हुई बढ़त

भारत में कोयला आयात में फरवरी में 13 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह बढ़कर 2.16 करोड़ टन हो गया है। फरवरी में कोयला आयात बढ़ने की वजह कंपनियों की ओर से गर्मियों में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए कोयले का स्टॉक जमा करना है। पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में देश का कोयला आयात 1.91 करोड़ टन था। 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में मजंक्शन के डेटा के हवाले से बताया गया कि फरवरी 2024 में कोयला आयात बढ़कर 2.16 करोड़ टन हो गया है जो कि फरवरी में 1.915 करोड़ टन हो गया है।

नॉन-कुकिंग कोल का आयात बढ़ा

फरवरी के कुल कोयला आयात में नॉन-कुकिंग कोल का आयात बढ़कर 13.77 मैट्रिक टन हो गया है, जो कि इससे पहले 11.68 मैट्रिक टन हो गया है। वहीं, कुकिंग कोल का आयात बढ़कर 4.56 मैट्रिक टन हो गया है, जोकि फरवरी 2023 में 4.40 मैट्रिक टन था। 

244.27 मैट्रिक टन पहुंच कोयला आयात

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से लेकर फरवरी महीने में 244.27 मैट्रिक टन कोयले का आयात किया है, जो कि एक साल पहले 227.93 मैट्रिक टन था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल से लेकर फरवरी की अवधि तक नॉन-कुकिंग कोल का आयात बढ़कर 160.63 मैट्रिक टन हो गया है। यह पहले 148.58 मैट्रिक टन था। वहीं, कुकिंग कोल का आयात बढ़कर 51.87 मैट्रिक टन हो गया है, जो कि पहले 50.50 मैट्रिक टन था। 

भारत ने कोयला प्रोडक्शन 

भारत की ओर से अप्रैल से लेकर फरवरी तक 88.07 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया गया है। बता दें, भारत में उत्पादित और आयतित कोयले का बड़ी मात्रा में उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement