गौतम अदाणी ने उत्तर प्रदेश को लेकर किया बड़ा ऐलान, पत्नी प्रीति अदाणी के साथ पहुंचे हैं महाकुंभ
गौतम अदाणी ने उत्तर प्रदेश को लेकर किया बड़ा ऐलान, पत्नी प्रीति अदाणी के साथ पहुंचे हैं महाकुंभ
उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं प्रबंधन संस्थान और औद्योगिक घराने के लिए शोध का विषय है। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।”
Edited By: Alok Kumar@alocksone Published : Jan 21, 2025 17:12 IST, Updated : Jan 21, 2025 17:12 IST
Photo:PTI पत्नी प्रीति अदाणी और परिवार के साथ गौतम अदाणी
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए कमिटेड है। अपनी पत्नी प्रीति अदाणी के साथ महाकुंभ में आए अदाणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारी अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है, उसमें अदाणी समूह का निरंतर योगदान रहेगा। अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।”
Image Source : FILE
परमार्थ करते गौतम अदाणी
औद्योगिक घराने के लिए शोध का विषय कुंभ
उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं प्रबंधन संस्थान और औद्योगिक घराने के लिए शोध का विषय है। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।” कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना की। वे गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर भी गए। उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह ने महाकुंभ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ गठबंधन कर रखा है और गौतम अदाणी प्रसाद वितरण सेवा में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए थे।
अदाणी फाउंडेशन ला रहा बदलाव
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने अडाणी फाउंडेशन के जरिये समाज में बड़ा बदलाव ला रहे हैं। अदाणी फाउंडेशन शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा काम कर रहा है। अदाणी ग्रुप फाउंडेशन में बड़ा पैसा हर साल डाल कर हजारों गरीब बच्चों और महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम कर रहा है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन