Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Aadhaar Card में कैसे अपडेट करें नया मोबाइल नंबर? जान लीजिए तरीका

Aadhaar Card में कैसे अपडेट करें नया मोबाइल नंबर? जान लीजिए तरीका

आप UIDAI की वेबसाइट (https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx) पर जाकर अपने घर के पास के आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 22, 2025 07:16 am IST, Updated : May 22, 2025 07:16 am IST
आधार कार्ड- India TV Paisa
Photo:FILE आधार कार्ड

How to update mobile number in Aadhaar Card : कई ऐसे लोग हैं जिन्हें आधार कार्ड से जुड़ी समस्या आती है, क्योंकि उनका आधार कार्ड उनके माता-पिता के मोबाइल नंबर से लिंक है। ऐसे में आधार से जुड़ा कोई भी काम करने पर OTP उन्हीं के नंबर पर जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो जान लें कि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है। आपको इसके लिए आधार नामांकन केंद्र जाना होगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑफलाइन तरीका

  1. नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं : आप UIDAI की वेबसाइट (https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx) पर जाकर अपने घर के पास के आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं।
  2. फॉर्म भरें : सेंटर पर आपको "आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म" भरना होगा और उसमें अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  3. दस्तावेज जमा करें : फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और कोई अन्य पहचान पत्र (जैसे वोटर आईडी या पासपोर्ट) जमा करें।
  4. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन : यहां आपका फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होगी।
  5. शुल्क और रसीद : मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एक तय शुल्क का भुगतान करें। आपको इसकी एक रसीद मिलेगी।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने का तरीका :

  1. UIDAI वेबसाइट पर जाएँ : https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  2. अपॉइंटमेंट बुक करें : होम पेज पर "Book an Appointment" पर क्लिक करें।
  3. क्षेत्र चुनें : अपने क्षेत्र का चयन करें और "Proceed to book appointment" पर क्लिक करें।
  4. OTP जनरेट करें : "Aadhaar Update" विकल्प में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर "Generate OTP" पर क्लिक करें।
  5. अपॉइंटमेंट विवरण भरें : अपॉइंटमेंट का विवरण भरें और "Next" पर क्लिक करें। अगले पेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  6. मोबाइल नंबर अपडेट चुनें : मोबाइल नंबर वाले विकल्प पर टिक करें और "Next" पर क्लिक करें। अगले पेज पर आपको अपनी पसंद का दिन और तारीख चुननी होगी।
  7. रसीद प्राप्त करें : आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें सारी जानकारी होगी। इस रसीद को तय तारीख पर आपको आधार केंद्र में दिखाना होगा।
  8. इस तरह आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके आधार केंद्र में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement