Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया प्लेन क्रैश: LIC ने पीड़ितों के दावा निपटान प्रक्रिया में ढील दी, जानें क्या कहा

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: LIC ने पीड़ितों के दावा निपटान प्रक्रिया में ढील दी, जानें क्या कहा

एलआईसी ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) के बदले, विमान दुर्घटना के कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु के सरकारी रिकॉर्ड में कोई भी सबूत या केंद्र/राज्य सरकार/एयरलाइन अधिकारियों द्वारा पेमेंट किया गया कोई भी मुआवजा मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 13, 2025 16:25 IST, Updated : Jun 13, 2025 16:29 IST
एलआईसी ने कहा है कि वह पीड़ितों के लिए क्लेम सेटलमेंट में तेजी लाएगा।
Photo:FREEPIK एलआईसी ने कहा है कि वह पीड़ितों के लिए क्लेम सेटलमेंट में तेजी लाएगा।

सार्वजनिक क्षेत्र की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने एयर इंडिया प्लेन क्रैश के पीड़ितों के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में ढील दी है। इसके साथ ही एलआईसी ने इस प्रक्रिया में तेजी भी लाई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, निगम ने कहा कि वह प्लेन क्रैश (विमान दुर्घटना) में प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और पीड़ितों के लिए क्लेम सेटलमेंट में तेजी लाएगा। एलआईसी ने एलआईसी पॉलिसी के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई छूट की घोषणा की है।

मृत्यु के प्रमाण के रूप में ये स्वीकार करेगी कंपनी

खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) के बदले, विमान दुर्घटना के कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु के सरकारी रिकॉर्ड में कोई भी सबूत या केंद्र/राज्य सरकार/एयरलाइन अधिकारियों द्वारा पेमेंट किया गया कोई भी मुआवजा मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा। एलआईसी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए और प्रभावित परिवारों के दावों का शीघ्रता से निपटान किया जाए। 

दावेदार ऐसे कर सकते हैं संपर्क

एलआईसी ने कहा कि आगे की सहायता के लिए, दावेदार एलआईसी की निकटतम शाखा या प्रभाग से संपर्क कर सकते हैं। दावेदार एलआईसी के कॉल सेंटर नंबर 022-68276827 पर भी कॉल कर सकते हैं। इस बीच, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने भी कहा कि उसने इस त्रासदी के कारण प्रभावित अपने ग्राहकों के लिए मृत्यु और विकलांगता दावों के प्रोसेसिंग को प्राथमिकता देने के लिए एक समर्पित विशेष दावा निपटान डेस्क की स्थापना की है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने एक बयान में कहा कि अत्यंत तत्परता के साथ, इन पॉलिसी दावों को तेजी से निपटाने के लिए एक त्वरित प्रक्रिया सेट अप की गई है।

बजाज आलियांज ने कहा कि कंपनी ने प्लेन क्रैश से प्रभावित अपने पॉलिसीहोल्डर्स के परिवारों की सहायता के लिए विशेष उपाय एक्टिव किए हैं। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, बजाज आलियांज ने एक मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया लिस्टेड की है जिसे नामांकित व्यक्ति, कानूनी उत्तराधिकारी या पॉलिसीधारकों को अपने दावों को संसाधित करने के लिए प्रस्तुत करना होगा।

प्लेन क्रैश में 242 लोगों में से 241 की मौत 

जैसा कि आप जानते हैं कि गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद सेकेंड बाद ही लंदन जाने वाला एयर इंडिया बोइंग 787-8 विमान एक मेडिकल कॉलेज कैम्पस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक सवार थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement