Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली से इन शहरों के लिए जल्द शुरू होगी लग्जरी बस सर्विस, प्राइवेट बसों की तुलना में काफी कम होगा किराया

दिल्ली से इन शहरों के लिए जल्द शुरू होगी लग्जरी बस सर्विस, प्राइवेट बसों की तुलना में काफी कम होगा किराया

अधिकारी ने बताया कि इस बस सेवा का पहला फेज आने वाले महीनों में शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में बसों की सीमित संख्या के साथ इस सर्विस की शुरुआत होगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 15, 2025 01:28 pm IST, Updated : Oct 15, 2025 01:28 pm IST
dtc inter state bus services, delhi ayodhya bus, delhi udaipur bus, delhi katra bus, delhi ayodhya b- India TV Paisa
Photo:VOLVO BUSES INDIA प्राइवेट बसों की तुलना में काफी कम होगा सरकारी बसों का किराया

दिल्ली से अयोध्या, कटरा और उदयपुर की यात्रा अब पहले की तुलना में और भी ज्यादा आसान, सुविधाजनक और सस्ती होने वाली है। जी हां, दिल्ली सरकार अयोध्या, कटरा और उदयपुर के लिए लंबी दूरी की सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए 50 एसी बसें शुरू करने की योजना बना रही है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि दिल्ली से अयोध्या, कटरा और उदयपुर के लिए जल्द ही एसी बस सेवाएं शुरू होने वाली हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके लिए बसों को खासतौर पर मध्यम से लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।

लखनऊ के रास्ते अयोध्या जाएंगी बसें 

अधिकारी ने बताया कि इस बस सेवा का पहला फेज आने वाले महीनों में शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में बसों की सीमित संख्या के साथ इस सर्विस की शुरुआत होगी और फिर धीरे-धीरे बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। अधिकारी ने नए वोल्वो फ्लीट के लंबे रूट के बारे में कहा, "लंबे रूट चार्जिंग इंफ्रा के मामले में चुनौतियां पेश करते हैं, इसलिए फिलहाल योजना ऐसी दूरी के भीतर परिचालन करने की है, जिसका मैनेजमेंट आसानी से किया जा सके।" अधिकारी ने कहा कि दिल्ली परिवहन विभाग अयोध्या (लखनऊ के रास्ते 656 किमी), कटरा (684 किमी) और उदयपुर (660 किमी) जैसे प्रमुख स्थलों के लिए 50 प्रीमियम वोल्वो बसों की शुरुआत के साथ लंबी दूरी की यात्रा में बदलने के लिए कमर कस रहा है। 

प्राइवेट बसों की तुलना में काफी कम होगा सरकारी बसों का किराया

दिल्ली सरकार के अधिकारी ने कहा कि भविष्य में और ज्यादा स्थानों को जोड़े जाने की संभावना है। परिवहन विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "यात्रियों की सुविधा और सामर्थ्य इस प्रोजेक्ट के केंद्र में है।" हालांकि, किराये का सटीक विवरण अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि किराया प्राइवेट बस ऑपरेटरों द्वारा वसूले जाने वाले किराये से काफी कम होगा। अधिकारी ने बताया कि चार्जिंग से जुड़ी बाधाओं के कारण मौजूदा इंटर-स्टेट इलेक्ट्रिक बसें फिलहाल 245 से 250 किलोमीटर के रूट तक ही सीमित हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement