Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से की मुलाकात, दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों में दोनों को मिली जगह

डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से की मुलाकात, दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों में दोनों को मिली जगह

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के सीईओ टिम कुक और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग शामिल होंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 19, 2025 14:51 IST, Updated : Jan 19, 2025 19:37 IST
Mukesh Ambani and Nita Ambani with Donald Trump
Photo:FILE डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने कल दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों को रात्रिभोज पर बुलाया था। इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हुए। शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश और नीता अंबानी से मुलाकात की। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर दोनों अमेरिका गए हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि 18 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे अंबानी शायद ट्रंप के रात्रिभोज में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय थे।

भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे

ट्रंप को बधाई देते हुए मुकेश और नीता अंबानी ने कहा "आपके दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। दोनों देशों के बीच कारोबार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। यह अमेरिका भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक बेहतर समय का निर्माण करेगा।"

निजी आमंत्रित सदस्य के रूप शामिल होंगे 

अंबानी दंपति 20 जनवरी को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। सबसे अमीर भारतीय उस समय मौजूद थे जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 2017 में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के लिए हैदराबाद आई थीं। इवांका उस समय राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार थीं। फरवरी, 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पिछली बार भारत आए थे, तब भी वह मौजूद थे। इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी सबसे बड़ी बेटी अरबेला रोज उन मशहूर हस्तियों में शामिल थीं, जो मार्च, 2024 में गुजरात के जामनगर में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और मंगेतर राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय विवाह-पूर्व समारोह में शामिल हुए थे। 

शपथ ग्रहण सितारों से भरा रहने का अनुमान

सूत्रों ने बताया कि कई धनी दानदाताओं ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच और ‘वीआईपी’ सुविधा पाने के लिए ट्रंप की उद्घाटन समिति को अधिकतम 10 लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान देने का संकल्प लिया है, लेकिन अंबानी परिवार को ट्रंप परिवार द्वारा व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है। ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह सितारों से भरा रहने का अनुमान है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ उनके पति, प्रथम महिला जिल बाइडन और ‘सेकेंड जेंटलमैन’ डग एमहॉफ, तथा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। 

एलन मस्क, जेफ बेजोस और टिम कुक भी शामिल होंगे

विश्व के तीन सबसे धनी व्यक्ति- प्रौद्योगिकी उद्यमी और ट्रंप के सबसे मुखर समर्थक एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समारोह में प्रमुख स्थान मिलेगा। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement