Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NBCC ने नोएडा सेक्टर-76 में बेचे 1468 करोड़ रुपये के 446 फ्लैट, इस रियल्टी कंपनी के साथ हुई डील

NBCC ने नोएडा सेक्टर-76 में बेचे 1468 करोड़ रुपये के 446 फ्लैट, इस रियल्टी कंपनी के साथ हुई डील

आशीष अग्रवाल ने एनबीसीसी से एस्पायर सिलिकॉन प्रोजेक्ट में 446 यूनिट्स खरीदने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पेश करेगी और इन यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बेचेगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 19, 2025 19:05 IST, Updated : May 19, 2025 19:05 IST
NBCC, au real estate, amrapali, amrapali aspire, amrapali aspire silicon city, noida, noida sector 7
Photo:LODHA GROUP प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए थोक में अपार्टमेंट बेच कर रहा है एनबीसीसी (सांकेतिक तस्वीर)

रियल्टी कंपनी एयू रियल एस्टेट ने नोएडा में एनबीसीसी के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में ई-ऑक्शन के जरिए 1468 करोड़ रुपये में 446 फ्लैट खरीदे हैं। कंपनी इन अपार्टमेंट को ओपन मार्केट में बेचेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एनबीसीसी (इंडिया) के जरिए पूर्ववर्ती आम्रपाली ग्रुप के अटके प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए आम्रपाली स्टॉल्ड प्रोजेक्ट्स इंवेस्टमेंट रिकंस्ट्रक्शन एस्टेब्लिशमेंट (एस्पायर) का गठन किया गया था। पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनबीसीसी को 38,000 फ्लैट पूरे करके घर खरीदारों को सौंपने को कहा गया था। 

एयू रियल एस्टेट के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने की पुष्टि

पिछले हफ्ते, एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-76 में हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘एस्पायर सिलिकॉन सिटी’ में 446 हाउसिंग यूनिट्स ई-ऑक्शन के जरिए 1467.93 करोड़ रुपये में बेची हैं। एनबीसीसी ने ई-ऑक्शन में सफल बोलीदाता का नाम नहीं बताया था। हालांकि, संपर्क करने पर एयू रियल एस्टेट के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने एनबीसीसी से एस्पायर सिलिकॉन प्रोजेक्ट में 446 यूनिट्स खरीदने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पेश करेगी और इन यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बेचेगी। 

प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए थोक में अपार्टमेंट बेच कर रहा है एनबीसीसी

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें एनबीसीसी को चरणबद्ध तरीके से 1468 करोड़ रुपये की कुल बोली राशि का भुगतान करना है, जो निर्माण लागत में प्रगति से जुड़ी है।’’ उन्होंने कहा कि अगर कंपनी इन यूनिट्स को बेचने में असमर्थ भी रहती है, तो भी एनबीसीसी को ये राशि चुकानी होगी। ये अपार्टमेंट संभावित ग्राहकों को आवंटित किए जाएंगे। एनबीसीसी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और कर्ज चुकाने के लिए थोक में अपार्टमेंट बेच रही है। कुल 8.5 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में करीब 600 अपार्टमेंट हैं, जिनमें से एनबीसीसी ने नीलामी के जरिए 446 फ्लैट बेचे हैं। एनबीसीसी ने ई-ऑक्शन के जरिए 5 प्रोजेक्ट्स में 4470 अपार्टमेंट 9700 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement