
भारत की डायग्नोस्टिक्स इंडस्ट्री सालाना 13-14 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। देश की डायग्नोस्टिक्स इंडस्ट्री की मौजूदा वैल्यू करीब 6 बिलियन डॉलर है। देश भर में 1 लाख से ज्यादा डायग्नोस्टिक लैब के साथ, ये सेक्टर हेल्थ केयर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दुनिया भर में करीब 70 प्रतिशत मामलों में डॉक्टर लैब के नतीजों के आधार पर ही फैसला लेते हैं। हालांकि, सेक्टर के महत्व के बावजूद, ये इंडस्ट्री बिल्कुल बंटी हुई है। इंडस्ट्री की संगठित कंपनियों के पास 10 प्रतिशत से भी कम मार्केट शेयर है। जबकि बाकी की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी अस्पतालों के अपने लैब, स्टैंडअलोन लैब और राष्ट्रीय या क्षेत्रीय सीरीज शामिल हैं। इनमें से भी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी स्टैंडअलोन लैब हैं। हैरानी की बात ये है कि इनमें से 90 प्रतिशत स्टैंडअलोन लैब अभी भी ऑफलाइन सॉफ्टवेयर या मैनुअल रिकॉर्ड-कीपिंग पर ही निर्भर हैं, जिससे उनकी दक्षता और कनेक्टिविटी काफी सीमित हो जाती है।
डायग्नोस्टिक्स इंडस्ट्री में कैसे गेम चेंजर बनेगा Piysan
पीयूष जायसवाल द्वारा Piysan ने इंडस्ट्री में क्रांति लाने का वादा किया है। कंपनी के अनुसार, ये डायग्नोस्टिक सेंटर, डॉक्टर, हॉस्पिटल, क्लीनिक और रोगियों के लिए यूनिफाइड डिजिटल इकोसिस्टम मुहैया करते हुए और डायग्नोस्टिक टेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकल डेटा स्टोरेज और हेल्थकेयर को आसान बनाता है।
लैब ढूंढने, कम्पेयर करने की मिलेगी सुविधा
कंपनी ने एक बयान में कहा, "रिपोर्ट शेयर करना आसान है, जिससे आप अपने डेटा को प्राइवेट रखते हुए तुरंत डॉक्टरों या परिवार के सदस्यों को लैब रिजल्ट भेज सकते हैं। परिवार की हेल्थ को मैनेज करना कभी इतना आसान नहीं रहा। आप अपनी फैमिली के मेडिकल रिकॉर्ड को ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं, बेशक आप उनसे मीलों दूर हों। मल्टी-फॉर्मेट मेडिकल डेटा स्टोरेज के साथ, आपकी रिपोर्ट इमेज, वीडियो, टेबल और ग्राफ में उपलब्ध होंगी, ताकि डॉक्टर बिना किसी अड़चन के अच्छी तरह से जांच कर सके। अब सभी के लिए सही लैब ढूंढना भी आसान है। नियमित जांच या डॉक्टर द्वारा बताए गए टेस्ट के लिए आप आसपास के सबसे अच्छे डायग्नोस्टिक सेंटर को ढूंढ सकते हैं, उन्हें कम्पेयर कर सकते हैं और बुकिंग भी कर सकते हैं।"
पूरी फैमिली का हेल्थ डेटा रहेगा सेफ
OTP बेस्ड लॉगिन के साथ आपका और आपकी पूरी फैमिली का हेल्थ डेटा सेफ रहता है, जिससे पूरी प्राइवेसी सुनिश्चित होती है। इसके साथ ही Piysan आपके सभी वैक्सीन रिकॉर्ड को मेनटेन रखने के साथ-साथ डायबिटीज और बीपी ट्रैकिंग, प्रेगनेंसी डायग्नॉस्टिक मैनेजमेंट और ब्लड बैंक लोकेटर जैसी वैल्यू-ऐडेड फीचर्स प्रदान करता है। Piysan के साथ, अब आपके हेल्थ को मैनेज करना अब कोई झंझट नहीं है बल्कि ये एक एक स्मार्ट और आसान एक्सपीरियंस बन गया है।