Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TIME Most Influential People in AI 2024: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नंदन निलेकणी समेत 15 भारतीय शामिल

TIME Most Influential People in AI 2024: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नंदन निलेकणी समेत 15 भारतीय शामिल

टाइम की एआई लिस्ट में 67 साल के अनिल कपूर को सितंबर 2023 में एआई द्वारा उनकी फोटो के गलत इस्तेमाल पर एक ऐतिहासिक जीत के बाद शामिल किया गया। अनिल कपूर ने बड़ी संख्या में ऑल्टर्ड वीडियो, जीआईएफ और इमोजी के ऑनलाइन सर्कुलेशन के बाद ये मामला उठाया था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: September 06, 2024 16:49 IST
टाइम की प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल किए गए अश्विनी वैष्णव- India TV Paisa
Photo:REUTERS टाइम की प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल किए गए अश्विनी वैष्णव

TIME Most Influential People in AI 2024: दुनिया की दिग्गज मैगजीन टाइम ने 2024 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपनी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। टाइम की इस प्रतिष्ठित लिस्ट में केंद्रीय रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और अभिनेता अनिल कपूर समेत कुल 15 भारतीय शामिल हैं। गुरुवार को जारी की गई इस लिस्ट गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी शामिल हैं। 

अश्विनी वैष्णव से क्यों प्रभावित है टाइम

टाइम ने अश्विनी वैष्णव के बारे में कहा है कि उनके नेतृत्व में भारत के अगले पांच साल के अंदर सेमीकंडक्टर बनाने वाले टॉप पांच देशों में शामिल होने की उम्मीद है, जो आधुनिक एआई सिस्टम के लिए एक प्रमुख घटक है। टाइम में ये भी कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री को इन महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

अनिल कपूर ने एआई के गलत इस्तेमाल के खिलाफ उठाई थी आवाज 

टाइम की एआई लिस्ट में 67 साल के अनिल कपूर को सितंबर 2023 में एआई द्वारा उनकी फोटो के गलत इस्तेमाल पर एक ऐतिहासिक जीत के बाद शामिल किया गया। अनिल कपूर ने बड़ी संख्या में ऑल्टर्ड वीडियो, जीआईएफ और इमोजी के ऑनलाइन सर्कुलेशन के बाद ये मामला उठाया था।

लिस्ट में क्यों शामिल किए गए नंदन नीलेकणी 

69 साल के नंदन नीलेकणी इंफोसिस के को-फाउंडर और एकस्टेप के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं। टाइम ने उनके बारे में लिखा, ''इंफोसिस के अरबपति को-फाउंडर नीलेकणी ने दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में 15 साल सरकार के अंदर और बाहर काम किया है, जिस वजह से उन्हें 'भारत के बिल गेट्स' जैसे उपनाम मिले हैं।'' 

लिस्ट में शामिल अन्य लोगों में और कौन-कौन

इस लिस्ट में 40 सीईओ, फाउंडर और को-फाउंडर शामिल हैं, जिनमें मेटा के मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और पेरप्लेक्सिटी के अरविंद श्रीनिवास शामिल हैं। एआई नाउ इंस्टीट्यूट की को-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंबा काक, यूएस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी की डायरेक्टर आरती प्रभाकर और कलेक्टिव इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट की को-फाउंडर दिव्या सिद्धार्थ लिस्ट की प्रमुख महिलाओं में शामिल हैं। लिस्ट में एआई के अन्य भारतीय या भारतीय मूल के लोगों में अमेजन के चीफ साइंटिस्ट रोहित प्रसाद और एब्रिज के को-फाउंडर और सीईओ शिव राव शामिल हैं। 

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement