Aadhaar Updates: आधार कार्ड को लेकर बच्चों और उनके माता-पिता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बच्चों के आधार अपडेट के लिए लगने वाले सभी चार्ज खत्म कर दिए हैं। अब 5 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट बिल्कुल मुफ्त होगा। सरकार के इस फैसले से देशभर के करोड़ों पैरेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है।
UIDAI की ओर से जारी ऑफिशियल बयान के अनुसार, यह नई सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी है और अगले एक साल तक प्रभावी रहेगी। अनुमान है कि इस कदम से करीब 6 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा।
क्यों जरूरी है बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट?
आपको बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार केवल नाम, जन्मतिथि, पता और फोटो के आधार पर बनता है। इस उम्र में बच्चों के फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन नहीं लिए जाते क्योंकि वे पूरी तरह विकसित नहीं होते। लेकिन, 5 साल की उम्र पूरी होने पर बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) कराना अनिवार्य होता है। इसके बाद, 15 से 17 साल की उम्र के बीच दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-2) करना जरूरी होता है। अब तक इन अपडेट्स के लिए 125 रुपये प्रति अपडेट का शुल्क लिया जाता था, लेकिन UIDAI ने अब यह पूरी तरह फ्री कर दिया है।
पैरेंट्स के लिए बड़ा फायदा
अक्सर पैरेंट्स को बच्चों का आधार अपडेट कराने में एक्स्ट्रा खर्च और परेशानी झेलनी पड़ती थी। स्कूल एडमिशन, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और पहचान सत्यापन के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। ऐसे में अब उन्हें न तो लंबी लाइन में लगने का डर रहेगा और न ही एक्स्ट्रा पैसे देने की टेंशन।
कहां और कैसे होगा अपडेट?
बच्चों के आधार का बायोमेट्रिक अपडेट देशभर के आधार सेवा केंद्रों और नामित अपडेट सेंटर्स पर कराया जा सकेगा। माता-पिता को सिर्फ आधार कार्ड और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा। वहां पर बच्चे के फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो दोबारा लिए जाएंगे।
सरकार का बड़ा कदम
UIDAI का कहना है कि यह कदम आधार अपडेट प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए उठाया गया है। इससे न केवल पैरेंट्स पर आर्थिक बोझ घटेगा बल्कि बच्चों के आधार कार्ड में सटीक जानकारी भी दर्ज होगी।






































