Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UPI यूजर्स ध्यान दें, इन 5 तरीकों से लाखों लोग हो रहे धोखाधड़ी के शिकार, आप ऐसे बचें

UPI यूजर्स ध्यान दें, इन 5 तरीकों से लाखों लोग हो रहे धोखाधड़ी के शिकार, आप ऐसे बचें

हाल के दिनों में धोखाधड़ी की संख्या में भी बड़ी वृद्धि देखी गई है। RBI के आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2023-24 में बैंकिंग क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामलों की संख्या दो साल में लगभग 300 प्रतिशत बढ़कर 36,075 हो गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 10, 2025 6:41 IST, Updated : Feb 10, 2025 6:41 IST
UPI Fraud
Photo:FILE यूपीआई फ्रॉड

UPI FRAUD: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं। यूं कहें तो यूपीआई आज के समय में पेमेंट का सबसे पसंदीदा साधन बन गया है। UPI का इस्तेमाल बढ़ने के साथ फ्रॉड यानी धोखाधड़ी की घटना भी तेजी से बढ़ी है। साइबार फ्रॉड अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर आम लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। हम आपको आज 5 कॉमन तरीके बता रहे हैं, जिसके जरिये सबसे अधिक साइबर फ्रॉड हो रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि आप कैसे बच सकते हैं। 

इन तरीकों से फ्रॉड बना रहे शिकार 

  1.  भ्रामक UPI हैंडल: कुछ धोखाधड़ी नकली UPI हैंडल जैसे @BHIM2help के माध्यम से होती हैं। फ्रॉड उन यूजर्स से संपर्क करते हैं जिन्होंने इन एजेंसियों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है। फिर उनकी मदद करने की आड़ में, वे उन्हें ऑनलाइन जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित करते हैं और फ्रॉड करते हैं। 
  2.  गलत जानकारी देकर: कुछ धोखेबाज भोले-भाले ग्राहकों को यह दिखावा करके भी गुमराह करते हैं कि यह पैसे भेजने या लेनदेन को उलटने का अनुरोध है जो कभी नहीं होता है।
  3.  फिशिंग: फ्रॉड कुछ यूजर्स को अनधिकृत लिंक भेजते हैं और उस लिंक पर क्लिक करने पर, उन्हें एक ऐप पर निर्देशित किया जाता है जहां ऑटो डेबिट होता है, जिससे उन्हें पैसे गंवाने पड़ते हैं।
  4.  भ्रामक संदेश भेजकर: कुछ धोखेबाज पैसे वापस ट्रांसफर करने का आग्रह करते हैं। वे बताते हैं कि आपने उन्होंने गलती से कुछ पैसे भेज दिए हैं। इसके लिए एक फर्जी एसएमएस भेजा जाता, जिसमें आपके बैंक खाते में ₹5,000 जमा हो गए हैं का संदेश होता है। 
  5. एनी डेस्क के जरिये: कभी-कभी धोखेबाज बैंक के कर्मचारी बनकर ग्राहकों तक पहुंचते हैं और उनकी मदद करने की कोशिश करते हुए, उन्हें एनी डेस्क या टीम व्यूअर जैसे स्क्रीन मिरर ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। इस तरह, वे उनके फोन या कंप्यूटर तक पहुंच जाते हैं और फ्रॉड कर देते हैं। 

इस तरह आप धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं

  • अपना OTP या पासवर्ड कभी किसी से शेयर न करें, बैंक के कर्मचारियों से भी नहीं।
  • जब आपको ऑनलाइन कोई लिंक मिले, तो प्रलोभन के बावजूद उस पर क्लिक न करें।
  • किसी ऐप के जरिए अपने फोन या कंप्यूटर तक पहुंच कभी भी शेयर न करें।
  • पैसे प्राप्त करने के लिए QR कोड स्कैन न करें। यह केवल पैसे भेजने के लिए किया जाता है, न कि पैसे प्राप्त करने के लिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement