Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कहीं वोटर लिस्ट से आपका नाम गायब तो नहीं, चंद सेकेंड्स में ऐसे लगाएं पता

कहीं वोटर लिस्ट से आपका नाम गायब तो नहीं, चंद सेकेंड्स में ऐसे लगाएं पता; वरना वोट देने से रह जाएंगे वंचित

दो राज्यों में चुनाव होने बाकि हैं। गुजरात में विधानसभा का चुनाव हो रहा है तो वहीं दिल्ली में पार्षद के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? अगर आप इन राज्यों में वोटिंग करने का अधिकार रखते हो। इस खबर में बताए तरीकों से आप पता लगा सकते हैं।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: November 29, 2022 16:24 IST
कहीं वोटर लिस्ट से आपका नाम गायब तो नहीं, ऐसे पता करें- India TV Paisa
Photo:INDIA TV कहीं वोटर लिस्ट से आपका नाम गायब तो नहीं, ऐसे पता करें

दिल्ली में MCD का चुनाव हो या गुजरात में विधानसभा का चुनाव, दोनों दिसंबर के पहले हफ्ते में हो जाएंगे। अगर आप वहां जाकर अपने मत का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो पहले ये जान लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? अगर लिस्ट में नाम नहीं होगा तब आप वोट नहीं दे पाएंगे। यहां हम आपको कुछ आसान तरीको की मदद से बताएंगे कि कैसे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

वोट डालने के लिए सभी मतदाताओं के पास भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी वैध मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी होता है। मतदाता सूची में अपना नाम जांचने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के इलेक्टोरल सर्च पेज (https://electoralsearch.in/) पर जाएं।
  2. पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा- ईपीआईसी नंबर और विवरण द्वारा खोज।
  3. विवरण द्वारा खोज वाले ऑप्शन पर जाकर अपना नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, जन्म तिथि और लिंग दर्ज करें।
  4. जानकारी में लॉग इन करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करना होगा।
  5. सर्च करने का दूसरा विकल्प अपना ईपीआईसी नंबर दर्ज करना है और अपने विवरण की तलाश करना है। इस प्रक्रिया में आपको अपना ईपीआईसी नंबर और राज्य दर्ज करना होता है।
  6. इन दोनों विकल्पों के लिए आपको अंत में कैप्चा कोड डालकर वेबसाइट पर इस जानकारी को सबमिट करना होगा।
  7. एक बार यह जानकारी पूरी हो जाने के बाद वेबपेज आपको मतदाता पंजीकरण विवरण दिखाएगा। जहां से आप चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

  • इसके लिए आपको मोबाइल मैसेज सेक्शन में EPIC टाइप करना होगा।
  • अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • इस एसएमएस को 9211728082 या 1950 पर भेजें।
  • आपका मतदान केंद्र नंबर और नाम आपकी फोन स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आपको 'कोई रिकॉर्ड नहीं मिला' उत्तर प्राप्त होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement