Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन पर शुरू हुआ Nokia Week, Nokia 6 और Nokia 8 पर मिल रहा है 3500 तक का कैशबैक

अमेजन पर शुरू हुआ Nokia Week, Nokia 6 और Nokia 8 पर मिल रहा है 3500 तक का कैशबैक

जून में लॉन्‍च हुए Nokia 6 और सितंबर में लॉन्‍च हुए Nokia 8 स्‍मार्टफोन पर इस सेल के दौरान शर्तों के साथ 3,500 रुपए तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।

Manish Mishra
Published : Nov 14, 2017 12:23 pm IST, Updated : Nov 14, 2017 12:23 pm IST
अमेजन पर शुरू हुआ Nokia Week, Nokia 6 और Nokia 8 पर मिल रहा है 3500 तक का कैशबैक- India TV Paisa
अमेजन पर शुरू हुआ Nokia Week, Nokia 6 और Nokia 8 पर मिल रहा है 3500 तक का कैशबैक

नई दिल्‍ली। Nokia स्‍मार्टफोन के फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर है। अमेजन पर Nokia स्‍मार्टफोन्स की सेल शुरू हुई है। इसे Nokia Week नाम दिया गया है और यह 13 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा। जून में लॉन्‍च हुए Nokia 6 और सितंबर में लॉन्‍च हुए Nokia 8 स्‍मार्टफोन पर इस सेल के दौरान शर्तों के साथ 3,500 रुपए तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।

अगर आप एक्‍सचेंज के साथ Nokia 6 या Nokia 8 की खरीदारी करते हैं तो आपको 1,000 रुपए की अतिरिक्‍त छूट दी जाएगी। 3500 रुपए तक का कैशबैक एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाली 1000 रुपए की छूट और Nokia 6 पर मिल रहे 2500 रुपए के कैशबैक को मिलाकर है।

Nokia 6 पर मिल रहे एक्‍स्‍ट्रा कैशबैक की बात करें तो अमेजन Pay के जरिए अगर अमेजन का प्राइम मेंबर खरीदारी करता है तो उसे 2500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। अगर ग्राहक प्राइम मेंबर नहीं है और अमेजन Pay के जरिए भुगतान करता है, तो उसे 1500 रुपए कैशबैक अमेजन Pay वॉलेट में मिलेगा। वहीं, अगर ग्राहक अमेजन प्राइम मेंबर है लेकिन किसी दूसरे पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करता है तो उसे मात्र 500 रुपए कैशबैक मिलेगा। यहां नॉन प्राइम मेंबर्स वालों के लिए कोई कैशबैक नहीं है।

Nokia 8 की बात की जाए तो इस पर सिर्फ प्राइम मेंबर्स को अमेजन Pay के जरिए पेमेंट करने पर 1,500 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। Nokia 6 मौजूदा समय में अमेजन पर 14,999 रुपए में और Nokia 8 स्मार्टफोन 36,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Oppo F3 प्लस का 6GB रैम से लैस नया वैरिएंट हुआ लॉन्‍च, 16 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री

यह भी पढ़ें : कल लॉन्‍च होने जा रहा है Gionee M7 स्‍मार्टफोन, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स से है लैस

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement