Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Asus के स्‍मार्टफोन्‍स 3,000 रुपए तक हुए सस्‍ते, Zenfone 3 और Zenfone 3 Max के दाम भी हुए कम

Asus के स्‍मार्टफोन्‍स 3,000 रुपए तक हुए सस्‍ते, Zenfone 3 और Zenfone 3 Max के दाम भी हुए कम

GST के लागू होने के बाद Asus एकमात्र ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसने भारत में अपने स्मार्टफोन्‍स की कीमत में भारी कटौती की है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: July 03, 2017 10:44 IST
GST Effect: Asus के स्‍मार्टफोन्‍स 3,000 रुपए तक हुए सस्‍ते, Zenfone 3 और Zenfone 3 Max के दाम भी हुए कम- India TV Paisa
GST Effect: Asus के स्‍मार्टफोन्‍स 3,000 रुपए तक हुए सस्‍ते, Zenfone 3 और Zenfone 3 Max के दाम भी हुए कम

नई दिल्‍ली। GST के लागू होने के बाद Asus एकमात्र ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसने भारत में अपने स्मार्टफोन्‍स की कीमत में भारी कटौती की है। Asus ने अपने कुछ स्‍मार्टफोन्‍स की कीमत में लगभग 3,000 रुपए तक की कटौती की है। कंपनी ने दाम में कटौती के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिटेल पार्टनर्स ने नई कीमतों के बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें कि इससे पहले Apple ने अपने सभी प्रोडक्‍ट के दाम GST लागू होने के बाद घटा दिए थे।

यह भी पढ़ें :

Asus के Zenfone 3 (ZE552KL) की कीमत 19,999 रुपए थी जो GST लागू होने के बाद अब 16,999 रुपए का मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था और इसके लॉन्च के समय इसकी कीमत Rs. 27,999 थी और उसके बाद इसे इसकी कीमत में कई बार कटौती की गई है। अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की चर्चा करें तो इसमें 5.5-इंच की डिसप्ले, 4GB की रैम, 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है साथ ही इसमें एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।

इसके अलावा एक अन्य Asus Zenfone 3 (ZE520KL) स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत इसके लॉन्च के समय इसकी कीमत 21,999 रुपए थी, इसके बाद इसे 17,999 में बेचा जा रहा था और अब इस स्मार्टफोन को आप अब 15,999 रुपए में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नोकिया के इन स्‍मार्टफोन पर 3 महीने तक फ्री मिलेगा वोडाफोन का 4G डेटा, ऐसे लें ऑफर का फायदा

इसके अलावा अगर Asus Zenfone 3 Max (ZC553KL) की चर्चा करें तो इसे भारत में 17,999 रुपए और इसे हाल ही में कीमत में कटौती के बाद 15,999 रुपए में लिया जा सकता था और GST लागू होने के बाद अब आप इसे 14,999 रुपए में ले सकते हैं।

Asus Zenfone 3S Max (ZC521TL) को 14,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। और अब इसकी कीमत 12,999 रुपए है। इसके साथ ही एक अन्य स्मार्टफोन यानी Zenfone 3 Max (ZC520TL) को भारत में 12,999 रुपए में लॉन्‍च किया गया था और अब इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement