Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Best Earphone: देखें टॉप 4 प्रीमियम ब्लूटूथ इयरफोन और हेडफोन की लिस्ट

Best Earphone: देखें टॉप 4 प्रीमियम ब्लूटूथ इयरफोन और हेडफोन की लिस्ट

ब्लूटूथ इयरफोन और हेडफोन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आज के समय में हर कोई स्मार्ट हो गया है। ऐसे में हर कोई वायर के झंझट से बचने के लिए वायरलेस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 16, 2020 23:58 IST
Best premium audio products to make your daily life easier- India TV Paisa
Photo:LUMIFORD

Best premium audio products to make your daily life easier

नई दिल्ली: ब्लूटूथ इयरफोन और हेडफोन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आज के समय में हर कोई स्मार्ट हो गया है। ऐसे में हर कोई वायर के झंझट से बचने के लिए वायरलेस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है। खासतौर पर wireless headphone और earphone लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। ऐसे ईयरफोन इस्तेमाल करने में बेहद आसान और कंफर्टेबल होते हैं। इनमें उलझते हुए वायर का कोई झंझट नहीं होता और इनकी बैटरी लाइफ भी अच्छी होती है। नीचे दिए गए प्रोडेक्ट्स आपको ना केवल शानदार ऑडियो अनुभव देंगे बल्कि इनकी बैटरी भी शानदार है।

Lumiford Earphones XP10 Pro- यहां आपके संगीत-सुनने के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाने के लिए है। ब्लूटूथ v5.0 EDR से लैस इस इयरफोन को एक साथ दो सेल फोन से कनेक्ट करने के लिए मल्टी-पॉइंट कनेक्शन क्षमताओं के साथ डिजाइन किया गया है। इसे आप जागिंग करते समय, जिम में वर्कआउट के दौरान यूज कर सकते है। यह स्वेट/वॉटर रेजिस्टेंट है। XP10 Pro में आप एक बटन प्रेस पर वॉइस असिस्टेंट फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते है और यह 8 घंटे तक का प्लेटाइम देता है।

कीमत- 2699 रुपए

Best premium audio products to make your daily life easier

Image Source : FILE
Best premium audio products to make your daily life easier

Infinix Snokor iRocker- iRocker का चार्जिंग केस 300mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें माइक्रो यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। इसके बड्स 40 - 40 mAh की बैटरी के साथ आता है। एक बार चार्ज होने के बाद इसके बड्स 3.5 से लेकर 4 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देता है। चार्जिंग केस के साथ इसका बैटरी बैक-अप 20 घंटे तक का है। इसके चार्जिंग केस को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है। जबकि, इसके बड्स 1.2 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। आप करीब-करीब चार घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। इसे आप जागिंग करते समय, जिम में वर्कआउट के दौरान यूज कर सकते है। यह स्वेट/वॉटर रेजिस्टेंट है।

कीमत- 1499 रुपए

Best premium audio products to make your daily life easier

Image Source : FILE
Best premium audio products to make your daily life easier

Redmi Earbuds S- वायरलेस इयरबड एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह डिवाइस स्टाइलिश है और IPX4 प्रूफ के साथ चार्जिंग पर 12 घंटे का प्लेबैक देता है। इसमें म्यूजिक कंट्रोल और कॉल का जवाब देने के लिए मल्टी फंक्शनल बटन भी है। यह वॉयस असिस्टेंट के साथ भी काम करता है। रेडमी ईयरबड्स एस में 7.2mm का ड्राइवर दिया गया है। वाटर और डस्टप्रूफ के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। प्रत्येक बड्स का वजन 4.1 ग्राम है। इसमें लो लैटेसी मोड का सपोर्ट है जो कि गेमिंग के लिए दिया गया है। 

कीमत- 1799

Best premium audio products to make your daily life easier

Image Source : FILE
Best premium audio products to make your daily life easier

Sony WH-1000XM3- यह प्रीमियम क्वालिटी के इनोवेटिव हेडफोन्स हैं। यह उन लोगों के लिए हैं जो अच्छा साउंड, बास और ट्रेबल के साथ पूर्ण स्पष्टता में म्यूजिक सुनना चाहते हैं। QN1 शोर रद्द करने वाले प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ऐक्टिव साउंड कैंसलेशन के साथ एडाप्टिव साउंड कंट्रोल, वियर डिटेक्शन आदि फीचर्स है। यह एकबार चार्ज करने पर 30 घंटे से अधिक चलता है। ये ब्लूटूथ 4.2 संस्करण के साथ आते हैं जो केवल 10 मीटर की रेंज को कवर कर सकते हैं। 

कीमत- 29,900

Best premium audio products to make your daily life easier

Image Source : FILE
Best premium audio products to make your daily life easier

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement