Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC ने भारत में लॉन्च किया डिजायर 630 स्मार्टफोन, कीमत 14,990 रुपए

HTC ने भारत में लॉन्च किया डिजायर 630 स्मार्टफोन, कीमत 14,990 रुपए

लंबे इंतजार के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने भारत में डिजायर 630 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपए है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: June 21, 2016 19:34 IST
HTC ने भारत में लॉन्च किया डिजायर 630 स्मार्टफोन, कीमत 14,990 रुपए- India TV Paisa
HTC ने भारत में लॉन्च किया डिजायर 630 स्मार्टफोन, कीमत 14,990 रुपए

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने भारत में डिजायर 630 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपए है। आप एचटीसी डिजायर देशभर में रिटेल स्टोर और एचटीसी इंडिया स्टोर से खरीद सकते हैं। नया स्मार्टफोन ग्रेफाइट ग्रे रीमिक्स और स्ट्रेटस व्हाइट रीमिक्स कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन को MWC2016 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया था।

फीचर्स पर एक नजर

डिजायर 630 स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले होगा जिसकी रिवॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। स्पीड बढ़ाने के लिए इस फोन में 1.6GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 305 जीपीयू है। वहीं 2 जीबी रैम से लैस इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए 25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Under 25000 smartphone

one-plus (1)IndiaTV Paisa

yu (1)IndiaTV Paisa

mi (1)IndiaTV Paisa

honorIndiaTV Paisa

moto (2)IndiaTV Paisa

nexus (1)IndiaTV Paisa

डिजायर 630 में ड्युअल सिम और 13 MP कैमरा

एचटीसी के नए फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर f/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन डॉल्बी साउंड टेक्नॉलजी के साथ आता है। इसमें आप दो सिम लगा सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G एलटीई के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। फोन में 2200mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement