Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC जल्द लॉन्च करेगा One M9+ स्‍मार्टफोन, कीमत 23,990 रुपए

HTC जल्द लॉन्च करेगा One M9+ स्‍मार्टफोन, कीमत 23,990 रुपए

HTC One M9+ will launch soon.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: May 28, 2016 15:45 IST
HTC जल्द लॉन्च करेगा One M9+ स्‍मार्टफोन, कीमत 23,990 रुपए- India TV Paisa
HTC जल्द लॉन्च करेगा One M9+ स्‍मार्टफोन, कीमत 23,990 रुपए

नई दिल्ली। ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी जल्द नया स्‍मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस फोन का नाम एचटीसी वन एम9+ रखा है। यह स्मार्टफोन गोल्ड, गनमेंटल ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा और इसकी कीमत 23,990 रुपए होगी।

क्या हैं एचटीसी वन एम9+ के फीचर्स

एचटीसी वन एम9+ में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक हीलियो एक्स10 (एमटी6795) ऑक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में पावरवीआर जी6200 जीपीयू है। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  फोटो खींचने क लिए फोन में में डुअल एलईडी फ्लैश, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस), अपर्चर एफ/2.0, 4के रिकॉर्डिंग और लेजर ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

तस्वीरों में देखिए 25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Under 25000 smartphone

one-plus (1)IndiaTV Paisa

yu (1)IndiaTV Paisa

mi (1)IndiaTV Paisa

honorIndiaTV Paisa

moto (2)IndiaTV Paisa

nexus (1)IndiaTV Paisa

एचटीसी वन एम9+ स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। 4जी एलटीई और सिंगल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में डुअल डॉल्बी ऑडियो के साथ फ्रंट बूमसाउंड स्पीकर हैं। फोन में आगे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं। फोन में 2840 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। एचटीसी वन एम9+ स्मार्टफोन का डायमेंशन 150.9 x 71.9 x 9.6 मिलीमीटर व वजन 168 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें- Lava ने लॉन्‍च किए तीन जबर्दस्‍त बजट स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- भारत में 8 जून को लॉन्च किए जाएंगे Le2, Le2 Pro और Le max2

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement