Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. AirTel और जियो के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डेटा की दौड़ में कूदी MTNL

AirTel और जियो के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डेटा की दौड़ में कूदी MTNL

MTNL ने नए साल की शुरुआत में अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले दो प्लान पेश किए हैं। कंपनी का यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: January 12, 2017 8:59 IST
Airtel और जियो के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डेटा की दौड़ में कूदी MTNL, पेश किया Freedom प्लान- India TV Paisa
Airtel और जियो के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डेटा की दौड़ में कूदी MTNL, पेश किया Freedom प्लान

नई दिल्‍ली। Airtel और जियो के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डेटा की दौड़ में अब MTNL भी आ गई है। कंपनी ने नए साल की शुरुआत में अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले दो प्लान पेश किए हैं। कंपनी का यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है, जिसमें MTNL के दिल्ली और मुंबई नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग पेश की गई है। दोनों प्लान का नाम Freedom ULD – 699 Plan और Freedom ULD – 1099 Plan रखा है।

Freedom ULD – 699 Plan

  • इस एक महीने वाले प्लान की कीमत 699 रुपए है।
  • इसमें MTNL के दिल्ली और मुंबई नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री कॉल की सुविधा दी गई हैं।
  • इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी दिया गया है, जिसमें 2 MBPS की डाउनलोड स्पीड मिलेगी।
  • हालांकि, प्लान में 40 GB की लिमिट दी गई है, जिसके खत्म होने पर डाउनलोड स्पीड घटकर 1 mbps हो जाएगी।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

Freedom ULD – 1099 Plan

  • यह भी एक महीने का प्लान है, जिसका मासिक शुल्‍क 1099 रुपए है।
  • इस प्लान के तहत भी MTNL नेटवर्क (दिल्ली और मुबंई) पर अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 200 मुफ्त मिनट मिलेगा।
  • इस प्लान में डेटा की लिमिट 120GB की है।
  • इसके बाद भी इंटरनेट मुफ्त ही रहेगा हालांकि स्पीड 2 की जगह 1 MBPS रह जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement