Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस जियो की मदद से मुकेश अंबानी बनना चाहते हैं देश का इंटरनेट टायकून, द इकोनॉमिस्‍ट ने किया दावा

रिलायंस जियो की मदद से मुकेश अंबानी बनना चाहते हैं देश का इंटरनेट टायकून, द इकोनॉमिस्‍ट ने किया दावा

द इकोनॉमिस्ट ने अपने नवीनतम 26 जनवरी के संस्करण में कहा है कि अपने जियो सर्विस के साथ उन्होंने भारतीय दूरसंचार का उत्थान किया और अपने देश को बदल दिया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jan 25, 2019 05:48 pm IST, Updated : Jan 25, 2019 05:48 pm IST
mukesh ambani- India TV Paisa
Photo:MUKESH AMBANI

mukesh ambani

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की सफल शुरुआत के बाद, जिसने प्रतिद्वंद्वी दूरसंचार कंपनियों को पीछे छोड़ दिया और अब तक भारत में 28 करोड़ यूजर्स को सशक्त बनाया है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी अब देश के पहले इंटरनेट टायकून बनाना चाहते हैं। द इकोनॉमिस्‍ट ने अपने नवीनतम 26 जनवरी के संस्करण में कहा है कि अपने जियो सर्विस के साथ उन्होंने भारतीय दूरसंचार का उत्थान किया और अपने देश को बदल दिया। अब वे और आगे बढ़ना चाहते हैं और जियो को लॉन्‍च पैड के रूप में इस्तेमाल कर वे भारत के जेफ बेजोस या जैक मा बनना चाहते हैं।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में भारतीय मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की कुल संख्या 1.17 अरब थी। वहीं, ब्राडबैंड यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई है, जिसमें 97 प्रतिशत वायरलेस कनेक्शन रखते हैं। 

जियो ने अकेले 28 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं, जिसमें कंपनी का बेहद सस्ते डाटा प्लान की प्रमुख भूमिका है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी महत्वाकांक्षा दूरसंचार व्यापार से पैसे बनाने से कहीं अधिक एक टेक टायकून बनने की है। आरआईएल ने कंटेट के सृजन में पहले ही भारी निवेश किया है, और क्रिकेट मैचों और डिज्नी फिल्म के प्रसारण अधिकार अपने जियो टीवी प्लेटफॉर्म के लिए खरीदे हैं।

मुकेश अंबानी ने 18 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट 2019 में घोषणा की थी कि रिलायंस अगले एक दशक में निवेश और रोजगार की संख्या दोगुनी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डाटा औपनिवेशीकरण के खिलाफ जंग छेड़ने का आग्रह करते हुए उन्‍होंने कहा कि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल जल्‍द ही एक नया ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म शुरू करेगा।

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही के वित्‍तीय नतीजों की घोषणा की जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 65 प्रतिशत बढ़कर 831 करोड़ रुपए हो गया। इससे पहले कंपनी ने 2017-18 की तीसरी तिमाही में 504 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement