Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नोकिया 2.3 भारत में 8,199 रुपए में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशंस और ऑफर के बारे में

नोकिया 2.3 भारत में 8,199 रुपए में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशंस और ऑफर के बारे में

नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को नोकिया 2.3 मोबाइल फोन लॉन्च किया। कंपनी ने नोकिया 2.3 की भारत में कीमत 8,199 रुपए रखी है।

Written by: India TV Tech Desk
Updated : December 19, 2019 7:46 IST
Nokia 2.3 Launched in India- India TV Paisa
Photo:SOCIAL MEDIA

Nokia 2.3 Launched in India

नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को नोकिया 2.3 मोबाइल फोन लॉन्च किया। कंपनी ने नोकिया 2.3 की भारत में कीमत 8,199 रुपए रखी है। यह फोन 27 दिसंबर से नोकिया डॉट कॉम के साथ ही देशभर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और इसके भागीदार क्रोमा, रिलाइंस, संगीता, पूर्विका, बिग-सी व माय-जी पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने भारत में इसका एक ही वेरिएंट 2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। 

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकस ने एक बयान में कहा, "नोकिया-2 सीरीज भारत में सुलभ सेगमेंट में हमारी सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है। हमने नोकिया 2.3 पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी है।" 21 मार्च, 2020 को या इससे पहले खरीदने पर डिवाइस एक साल की अवधि के लिए एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ मिलेगा।

नोकिया 2.3 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से नोकिया 2.3 स्मार्टफोन में 6.2-इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1520 गुणा 720 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो ए-22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ 2 जीबी रैम को स्पोर्ट करता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग कर 400 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

हम आपको यहां नोकिया 2.3 के प्राइस, सेल ऑफर्स, अवेलेबिलिटी से संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं। यूजर्स को कंपनी 7,200 रुपए का बेनिफिट दे रही है। यह बेनिफिट 249 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान पर दे रही है। इस बेनिफिट में 2,200 रुपए का जियो कैशबैक, क्लियरट्रिप के 3 हजार रुपए के वाउचर और जूमकार का 2,000 रुपए का वाउचर मिल रहा है।

नोकिया 2.3 फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जबकि 2.2 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ दूसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 5मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। डिवाइस एंड्रॉइड 10 तैयार है और तीन साल के लिए मासिक सुरक्षा अपडेट और दो साल के लिए ओएस अपडेट प्राप्त करेगा। कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2.3 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB (v2.0), और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement